Jharkhand Rain Alert: झारखंड में मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग ने आज से अगले छह दिनों तक राज्य में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है, जिससे मौसम ठंडा रहेगा. अगले 72 घंटों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आज मंगलवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ बारिश और गरज के साथ वज्रपात की आशंका है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले
झारखंड के उत्तर-पूर्वी भागों (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज) को छोड़कर अन्य सभी जिलों में आज मंगलवार को बारिश की संभावना है.
झारखंड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अनुमान–
- आंधी-तूफान आ सकता है.
- झमाझम बारिश हो सकती है.
- हवा की गति 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
- गरज के साथ वज्रपात की आशंका है.
येलो अलर्ट वाले जिले
मौसम विभाग के अनुसार, 29 अप्रैल को उत्तर-पूर्वी भागों (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज) में कहीं-कहीं पर आंधी-तूफान के साथ बारिश और गरज के साथ वज्रपात की संभावना है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
4 मई तक बारिश की संभावना
झारखंड में आज से लेकर 4 मई तक बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने इस दौरान आंधी-तूफान और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी करते हुए आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. रांची और उसके आसपास के इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने के साथ मेघ गर्जन और बारिश की संभावना है.