Dhanbad News: धनबाद के जामाडोबा जल संयंत्र केंद्र से 18 इंच पाइपलाइन के जरिये पानी आपूर्ति होनी थी, लेकिन शुक्रवार को पूरे दिन एक बूंद पानी नहीं मिला. कारण यह रहा कि संयंत्र केंद्र में बिजली हर घंटे दो घंटे के लिए कटती रही, जिससे जल भंडारण बाधित हो गया. 12 एमजीडी व 9 एमजीडी पंपों से जल संग्रहण नहीं हो सका. देर शाम सात बजे से जल भंडारण कार्य शुरू किया गया. अब शनिवार को पाथरडीह, डिगवाडीह, जेलगोड़ा, भूलन बरारी, जोड़ापोखर और फुसबंगला में जल आपूर्ति की जाएगी. जेई आशुतोष राणा ने बताया कि बिजली ट्रिपिंग के कारण यह स्थिति बनी. फिलहाल प्लांट में जल संग्रहण का कार्य दोबारा शुरू हो गया है.
बिजली कटौती से जल आपूर्ति बाधित, कई इलाकों में पानी का संकट
धनबाद. जामाडोबा जल संयंत्र केंद्र में शुक्रवार को दिनभर बिजली संकट बना रहा. 18 इंच पाइपलाइन से जलापूर्ति की जानी थी, लेकिन लगातार बिजली ट्रिपिंग के कारण जल भंडारण ही नहीं हो पाया. सुबह से लेकर शाम तक हर घंटे दो घंटे के लिए बिजली गुल होती रही, जिससे 12 एमजीडी और 9 एमजीडी पंपों से जल संग्रहण नहीं किया जा सका. रात सात बजे के बाद जल भंडारण की प्रक्रिया फिर से शुरू की गई.
शनिवार को पाथरडीह, डिगवाडीह, जेलगोड़ा, भूलन बरारी, जोड़ापोखर और फुसबंगला के लोगों को पानी मिल सकेगा. क्षेत्रीय जेई आशुतोष राणा ने बताया कि बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण जल संयंत्र प्रभावित हुआ. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जल संग्रहण फिर से चालू कर दिया गया है.
Also Read-तेजस्वी ही होंगे सीएम फेस, कन्हैया कुमार ने मिटाया सस्पेंस, कहा- कोई भ्रम नहीं