Watch Video : उत्तराखंड में कई क्षेत्रों में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है, जिससे आम जनता का जनजीवन प्रभावित हुआ है. चमोली जिले के जोशीमठ-मलारी हाईवे पर स्थित एक पुल तेज बहाव में बह गया. पुलिस ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की, और घटना का वीडियो भी जारी किया. वीडियो में बाढ़ और भारी बारिश की गंभीरता साफ दिखाई दे रही है.
➡️ बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) August 31, 2025
• पागलनाला
• नंदप्रयाग
• भनेरपानी
• कमेडा
• चटवा पीपल
मार्ग अवरुद्ध है।
➡️ ज्योतिर्मठ–मलारी मार्ग
• तमक नाला में पुल बह जाने से मार्ग यातायात हेतु पूर्णतः अवरुद्ध है।
➡️ थराली क्षेत्र
• कोटदीप में मार्ग अवरुद्ध है pic.twitter.com/Ctc2XHjnsz
पुलिस ने जारी किया सावधान करने वाला वीडियो
चमोली पुलिस ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा कि बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कुछ हिस्सों में बंद है. पागलनाला, नंदप्रयाग, भनेरपानी, कमेडा और चटवा पीपल इलाके भी बारिश से प्रभावित हैं. ज्योतिर्मठ–मलारी मार्ग पर तमक नाले में पुल बह जाने से मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध है.
🚨⛰️ सावधान रहें | सतर्क रहें 🚨⛰️
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) August 30, 2025
पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गयी है।
ऐसे में पहाड़ी मार्गों पर वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें। pic.twitter.com/ahiAbZ5wv6
थराली और कोटदीप क्षेत्रों में भी यातायात ठप है. पुलिस ने वीडियो शेयर करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की और कहा कि पहाड़ों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं, इसलिए वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.
इसे भी पढ़ें-ट्रंप टैरिफ की पृष्ठभूमि में इंडिया के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है PM Modi का जापान दौरा
कई गांवों का संपर्क टूट गया
संकट की घड़ी में जनता की ढाल बनी चमोली पुलिस
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) August 30, 2025
मुश्किल घड़ी में थाना नंदानगर पुलिस परिवार का हिस्सा बनकर क्षेत्रवासियों के साथ खड़ी हुई। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में निवासरत सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कराना शुरू किया। pic.twitter.com/GHE8NMmBrb
भारी बारिश के कारण ज्योतिर्मठ-मलारी राजमार्ग पर तमक नाले में बाढ़ आई और सीमेंट-कंक्रीट से बने पुल बह गए. इससे नीति घाटी के कई गांवों और सीमा पर तैनात सैनिकों का मोटर संपर्क टूट गया. प्रशासन ने बताया कि बाढ़ रात लगभग दो बजे सुराहीथोटा और जुम्मा के बीच नाले के ऊपरी हिस्से में आई थी.
यातायात बहाल करने के प्रयास
अलकनंदा नदी की सहायक धौलीगंगा के किनारे हुए इस हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं है. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भनीरपानी और पागलनाला क्षेत्रों में मलबा आने के कारण मार्ग बंद हैं. जिला प्रशासन ने मलबा हटाकर यातायात बहाल करने के लिए मशीनों का उपयोग शुरू कर दिया है.
केदारनाथ को चमोली से जोड़ने वाला कुंड-चमोली राष्ट्रीय राजमार्ग भी बैरागना के पास भूस्खलन के कारण बंद है. इसे खोलने के प्रयास जारी हैं. बारिश के कारण ज्योतिर्मठ क्षेत्र में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है.
इसे भी पढ़ें-
भागलपुर DM ने सदर SDO कार्यालय में SIR कार्यों का लिया जायजा
पीरपैंती में 100 परिवारों तक पहुंची मुर्गी विकास योजना, 2475 चूजों का वितरण