21.1 C
Delhi
Thursday, October 16, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

खामेनेई की चेतावनी से थर्राया वॉशिंगटन, बोले- ‘ईरान नहीं करेगा सरेंडर, अमेरिका भुगतेगा अंजाम’

Iran Israel War: ईरान-इजरायल जंग में अमेरिका की दखल ने हालात को विस्फोटक बना दिया है. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने दो टूक कहा है कि ईरान किसी भी हालत में सरेंडर नहीं करेगा. ट्रंप को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका को इसके गंभीर अंजाम भुगतने होंगे.

Source :PTI

Iran Israel War: मिडिल ईस्ट की जंग अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है. ईरान-इजरायल संघर्ष के बीच अमेरिका की सीधी दखल ने तनाव को चरम पर पहुंचा दिया है. ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका और उसके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुली चेतावनी दी है कि ईरान किसी भी हाल में सरेंडर नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि हर शहीद का बदला लिया जाएगा और अमेरिका को इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. उधर, ट्रंप ने भी ईरान को बिना शर्त सरेंडर करने की चेतावनी देते हुए कहा है कि “अब धैर्य की सीमा समाप्त हो रही है.”

खामेनेई ने कहा- ईरान धमकी नहीं, जवाब देना जानता है

ईरान की तस्नीम न्यूज एजेंसी के मुताबिक खामेनेई ने दो टूक कहा कि ट्रंप की भाषा ईरान पर नहीं चलने वाली. उन्होंने कहा कि ईरानी इतिहास इस बात का गवाह है कि हम न तो ज़ोर-जबर्दस्ती से थोपी गई शांति स्वीकार करते हैं और न ही डर से युद्ध से पीछे हटते हैं. खामेनेई ने चेताया कि अगर अमेरिका या इजरायल ने कोई सैन्य कार्रवाई की तो ईरान उसका करारा जवाब देगा.

ट्रंप का पलटवार, बोले- ईरान के पास परमाणु हथियार का सवाल ही नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने G7 समिट से लौटते ही बयान दिया कि ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं होने दिए जाएंगे. उन्होंने दावा किया कि अमेरिका ईरान के हवाई क्षेत्र पर नजर बनाए हुए है और अगर जरूरत पड़ी तो टारगेटेड स्ट्राइक करने में देर नहीं होगी. ट्रंप ने ईरान को “बिना शर्त सरेंडर” करने की चेतावनी दी और कहा कि सर्वोच्च नेता की लोकेशन अमेरिका की नजर में है.

युद्ध की ओर बढ़ता मिडिल ईस्ट?

ईरानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अगर अमेरिका ने हस्तक्षेप किया तो यह मिडिल ईस्ट में पूर्ण युद्ध की शुरुआत होगी. जानकारों के मुताबिक, अमेरिका, ईरान और इजरायल के बीच स्थिति अब सिर्फ बयानबाज़ी तक सीमित नहीं रही, बल्कि किसी भी वक्त बड़े सैन्य टकराव की आशंका बन चुकी है.

इसे भी पढ़ें-निरहुआ की नई फिल्म में चोर-पुलिस का खेल, ‘हमार नाम बा कन्हैया’ का ट्रेलर रिलीज

इसे भी पढ़ें-रिश्तों की विरासत’ में दिखेगा परिवार और विरासत की जंग, ट्रेलर रिलीज

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
22 ° C
22 °
22 °
100 %
0kmh
0 %
Wed
22 °
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
32 °
Sun
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें