बॉलीवुड

Vivek Oberoi New Home: वेडिंग एनिवर्सरी पर विवेक ओबेरॉय ने पत्नी को दिया कीमती तोहफा, धनतेरस पर नये घर में हुए शिफ्ट

Published by
By HelloCities24
Share

Vivek Oberoi Shifts In New Home: बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय धनतेरस के मौके पर अपने नए घर में शिफ्ट हुए हैं. खास बात ये है कि आज उनकी शादी की सालगिरह भी है और बताया जाता है कि उन्होंने अपनी पति को वेडिंग एनिवर्सरी पर यह कीमती तोहफा दिया है.

Vivek Oberoi Shifts In New Home: वेडिंग एनिवर्सरी पर विवेक ओबेरॉय ने पत्नी को कीमती तोहफा दिया है. धनतेरस पर नये घर में शिफ्ट हुए हैं. उन्होंने रोमांटिक तस्वीर भी शेयर की है. दरअयल, विवेक ओबेरॉय ने आज अपनी वाइफ प्रियंका के साथ अपनी शादी को 14 साल पूरे कर लिए हैं. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी वाइफ के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में विवेक व्हाइट कलर का प्रिंटेड कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं.

वहीं उनकी वाइफ ग्रीन एंबॉयड्री वाली पिंक कलर की साड़ी पहने दिख रही हैं. गले में नेकलेस, माथे पर बिंदी और बालों में गजरा लगाए प्रियंका काफी प्यारी दिख रही हैं. दोनों जमीन पर बैठे हैं और विवेक वाइफ को प्यार करते दिख रहे हैं. विवेक ने अपने नए घर से धनतेरस पूजा की एक फोटो शेयर की है.

विवेक ओबेरॉय ने 29 अक्टूबर 2010 को बेंगलौर में प्रियंका से शादी की थी. अब विवेक और प्रियंका अल्वा दो बच्चों विवान वीर और अमेया निर्वाण के पेरेंट्स हैं और हैप्पी मैरिज लाइफ जी रहे हैं.

'तुम्हारे बिना इन फैंसी दीवारों का कोई मतलब नहीं

विवेक ओबेरॉय ने प्यारा-सा कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने अपनी वाइफ को अपना 'घर' बताते हुए उन्हें एनिवर्सरी की बधाई दी है. विवेक ने लिखा- '14 साल पहले, अग्नि के चारों तरफ मैंने अपनी हमसफर, मेरी प्रियंका के लिए अपने अटूट प्यार की प्रतिज्ञा की थी. आज धनतेरस के इस शुभ दिन पर, जब हम अपने बड़ों के आशीर्वाद के साथ अपने खूबसूरत नए घर में प्रवेश कर रहे हैं, तो मैं भगवान के लिए कृतज्ञता से भर गया हूं. तुम्हारे बिना इन फैंसी दीवारों का कोई मतलब नहीं है. मेरे लिए तुम मेरा शाश्वत 'घर' हो और वहीं मेरा दिल है और हमेशा रहेगा.'

दो बच्चों के पेरेंट्स हैं विवेक-प्रियंका

बता दें कि विवेक ओबेरॉय ने 29 अक्टूबर 2010 को बेंगलौर में प्रियंका से शादी की थी. अब विवेक और प्रियंका अल्वा दो बच्चों विवान वीर और अमेया निर्वाण के पेरेंट्स हैं और हैप्पी मैरिज लाइफ जी रहे हैं.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज