28.1 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
More
    HomeखेलVirat Kohli: विराट कोहली बने टी20 में 13000 रन बनाने वाले पहले...

    Virat Kohli: विराट कोहली बने टी20 में 13000 रन बनाने वाले पहले भारतीय, जानें इस फॉर्मेट में कौन-कौन हैं?

    Virat Kohli: विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है और वो भारत के पहले और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 13 हजार रनों का आंकड़ा पार किया है.

    Virat Kohli: विराट कोहली को टी20 क्रिकेट में 13 हजार रनों के आंकड़े को छूने के लिए 17 रनों की जरूरत थी. कोहली ने इस मैच से पहले 402 मैचों में 12983 रन बनाए थे. लेकिन जैसे ही 17 रन बना, वैसे ही उन्होंने इतिहास रच कर तहलका मचा दिया. सोमवार को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने 13000 टी20 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसा करने वाले विराट कोहली पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

    वहीं, कोहली टी20 में 13000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं. दिग्गज क्रिस गेल ने यह रिकॉर्ड तब बनाया जब उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2019 में जमैका तल्लावाह के लिए बारबाडोस ट्राइडेंट्स के खिलाफ मैच खेला था. ​​

    बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    13000 रन बनाने वाले विराट 5वें बल्लेबाज

    विराट कोहली से पहले चार बल्लेबाजों के नाम इस सूची में 13 हजार रन थे. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के अलावा इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स, पाकिस्तान के शोएब मलिक और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड भी 13 हजार रन बना चुके हैं. गेल एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिनके नाम 14 हजार से ज्यादा रन हैं. हालांकि, सबसे कम पारी में यहां तक पहुंचने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने 381 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया था. विराट कोहली ने 386 पारियों में यह मुकाम हासिल किया.

    सबसे तेज 13000 टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज

    क्रिस गेल – 389 मैचों की 381 पारियां (बारबाडोस ट्राइडेंट्स के खिलाफ – सितंबर 2019)
    विराट कोहली – 403 मैचों की 386 पारियां – (मुंबई इंडियंस के खिलाफ – अप्रैल 2025)
    एलेक्स हेल्स – 478 मैचों की 474 पारियां (फॉर्च्यून बारिशल के खिलाफ – जनवरी 2025)
    शोएब मलिक – 526 मैचों की 487 पारियां (रंगपुर राइडर्स के खिलाफ – जनवरी 2024)
    कीरोन पोलार्ड – 668 मैचों की 594 पारियां (नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ – जुलाई 2024)

    इसे भी पढ़ें

    टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

    14562 – क्रिस गेल
    13610 – एलेक्स हेल्स
    13557 – शोएब मलिक
    13537 – कीरोन पोलार्ड
    13050 – विराट कोहली

    विराट ने 29 गेंदों पर ठोकी फिफ्टी

    विराट कोहली इस मुकाबले में बेहतरीन लय में थे। दूसरे ओवर में उन्हें दीपक चाहर के खिलाफ चौका मारा। फिर तीसरे ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर बैक टू बैक चौका लगाया. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर तो विराट ने छक्का लगा दिया. 29 गेंदों पर उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी की. उनके बल्ले से 67 रनों की पारी निकली. 14वें ओवर की पहली गेंद पर विराट को हार्दिक पंड्या ने आउट किया।. 42 गेंदों की पारी में आरसीबी के पूर्व कप्तान ने 8 चौके और 2 छक्के मारे.

    आईपीएल में 8000 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं कोहली

    36 साल के विराट कोहली का इस प्रारूप में औसत 42 के करीब है और उन्होंने 134 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. उनके नाम नौ टी20 शतक और 98 अर्धशतक हैं. मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले, विराट ने इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था, उन्होंने प्रतियोगिता में 256 मैचों में 38.81 की औसत और 132.01 की स्ट्राइक रेट से 8111 रन बनाए है. मुंबई के खिलाफ यह आंकड़ा और आगे बढ़ेगा, क्योंकि कोहली सोमवान को अर्धशतक जड़ चुके हैं.

    Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

    प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    25 ° C
    25 °
    25 °
    83 %
    3.1kmh
    1 %
    Sat
    39 °
    Sun
    42 °
    Mon
    43 °
    Tue
    46 °
    Wed
    43 °

    अन्य खबरें