Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई दंग है. जानवरों से जुड़े वीडियो तो अक्सर देखने को मिलते हैं, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है. वीडियो में जंगल का राजा शेर और पानी का शिकारी मगरमच्छ आमने-सामने दिखाई देते हैं. जैसे ही मगरमच्छ ने पानी में हलचल की, शेर कुछ पल को रुका जरूर, लेकिन अगले ही सेकंड उसने ऐसा कदम उठाया जिसे देखकर लोग हैरान रह गए.
शेर की बहादुरी देख दंग हुए लोग
वीडियो में दिख रहा है कि एक तरफ पानी में मगरमच्छ था और किनारे पर शेर. शेर धीरे-धीरे किनारे के पास पहुंचता है और जैसे ही मगरमच्छ हरकत करता है, शेर उसे गौर से देखने लगता है. कुछ पल के लिए लगा कि वह पीछे हट जाएगा, मगर इसके उलट उसने बिना किसी झिझक के सीधा पानी में छलांग लगा दी. यह देखकर लग रहा था मानो वह यह साबित करना चाहता हो कि जंगल में उसका ही दबदबा चलता है.
इसे भी पढ़ें-जंगल में गैंडे और भैंस की जोरदार भिड़ंत, कांप उठा पूरा इलाका, देखें रोमांचक जंग का वीडियो
तनातनी के बाद मगरमच्छ ने मानी हार
पानी में उतरते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया. दोनों शिकारी आमने-सामने थे और सभी को लग रहा था कि अब जंग शुरू होने वाली है. कुछ सेकंड तक दोनों एक-दूसरे को घूरते रहे, लेकिन आखिरकार मगरमच्छ धीरे-धीरे पीछे हट गया. शेर वहीं पानी में डटा रहा, मानो अपनी जीत का इशारा दे रहा हो. वीडियो देख रहे यूजर्स भी इस नज़ारे पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं.
Instagram पर वायरल हुआ वीडियो
इस शानदार वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @wildfriends_africa पर शेयर किया गया है. अपलोड के कुछ ही घंटों में इसे 99 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 3 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. कमेंट सेक्शन में लोग शेर की हिम्मत और रौब की जमकर तारीफ कर रहे हैं. किसी ने लिखा, “अब समझ आया क्यों कहते हैं इसे जंगल का राजा!”, तो किसी ने कहा, “ये है असली हिम्मत की परिभाषा.”
इसे भी पढ़ें-
शेर के सामने डटकर खड़ा हुआ ब्लैक माम्बा, जंगल में छिड़ी खौफनाक टक्कर
सड़क पर क्रैश होते विमान का डरावना वीडियो वायरल, गाड़ियां उड़ती हुई दिखाई दीं
नाग की तड़पती मौत और नागिन का गम, भावुक कर देने वाला वीडियो

