Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है. वीडियो में एक लड़का जंगल की नदी में नहा रहा होता है और मस्ती में चट्टान पर चढ़कर रील बनाने लगता है. तभी अचानक पीछे से एक बड़ा सांप उसकी ओर बढ़ता हुआ नजर आता है. यह नजारा इतना खौफनाक है कि लड़का घबरा कर चिल्लाते हुए वहां से भाग जाता है. वीडियो में बाकी लड़कों को भी जान बचाकर भागते देखा जा सकता है. जंगल की यह मस्ती पलभर में डरावने मंजर में बदल जाती है.
चट्टान पर बना रहा था रील, तभी पहुंच गया ‘मेहमान’
अब यह भाई कभी जंगलों में नहाने नहीं जाएंगे, इनकी जंगलों में रील बनाने की एक बीमारी खत्म हो गई 😃 pic.twitter.com/AAvuL50y1d
— Bhanu Nand (@BhanuNand) July 5, 2025
वीडियो में दिखता है कि नदी के किनारे ऊंची चट्टान और हरे-भरे पेड़ों के बीच कुछ लड़के नहा रहे थे. उनमें से एक चट्टान पर चढ़कर वीडियो बनाना शुरू करता है. तभी पेड़ों के पीछे से अचानक एक बड़ा सांप आता है और लड़के के करीब पहुंच जाता है. ऐसा लगता है कि सांप उसके शरीर को छू जाता है, जिससे वह बुरी तरह डरकर भागने लगता है. वहां मौजूद अन्य लड़कों में भी अफरा-तफरी मच जाती है.
Also Read-ICC का बड़ा एक्शन: पाकिस्तान बाहर, विश्व क्लब टी20 से PSL की एंट्री पर लगी रोक
यूजर बोले– अब नहीं बनेगी जंगल वाली रील
यह वीडियो Bhanu Nand नामक यूजर ने एक्स (Twitter) पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा– “अब यह भाई कभी जंगलों में नहाने नहीं जाएंगे, इनकी जंगलों में रील बनाने की एक बीमारी खत्म हो गई.” इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा– “जिंदा निगल जाएगा, कम से कम जंगल तो जानवरों के लिए छोड़ दो.” वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे एआई जनरेटेड वीडियो भी बताया और इसकी असलियत पर सवाल उठाए.
वीडियो की सच्चाई पर बंटे लोग
जहां कुछ लोग इस वीडियो को जंगलों में लापरवाही की चेतावनी मान रहे हैं, वहीं कई लोगों को यह एक एडिटेड या एआई जेनरेटेड क्लिप लग रही है. हालांकि, असलियत जो भी हो, यह वीडियो जंगल में अनावश्यक जोखिम और अति उत्साही सोशल मीडिया ट्रेंड्स के खतरों को जरूर उजागर करता है.
इसे भी पढ़ें-
मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां
बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड