33.1 C
Delhi
Friday, September 12, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Viral Video: शेर के सामने डटकर खड़ा हुआ ब्लैक माम्बा, जंगल में छिड़ी खौफनाक टक्कर

Lion vs Black Mamba : जंगल का राजा शेर और खतरनाक ब्लैक माम्बा आमने-सामने आ जाएं तो नज़ारा रोमांचक और खौफनाक होता है. वायरल वीडियो में ऐसा ही दृश्य दिखा.

- Advertisement -

Lion vs Black Mamba : सोचिए, जंगल में अगर एक ओर हो राजा शेर और दूसरी ओर दुनिया का सबसे जहरीला सांप ब्लैक माम्बा, तो नज़ारा कितना डरावना होगा. हाल ही में सामने आए एक वायरल वीडियो में ऐसा ही रोमांचक दृश्य देखने को मिला, जहां दोनों आमने-सामने खड़े दिखे.  ब्लैक माम्बा दुनिया का सबसे खतरनाक सांप है. इसका जहर इतना खतरनाक होता है कि कुछ ही घंटों में शिकार की मौत हो जाती है. यह सांप जब जंगल में शेर के सामने आ जाता है, तो क्या होता होगा? यह जानना हो तो यह वीडियो देखें.

ब्लैक माम्बा और शेर का सामना

Nature is Amazing नाम के एक्स अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि ब्लैक माम्बा पूरे आत्मविश्वास के साथ शेर के सामने तनकर खड़ा है. मानो वह जंगल के राजा को ललकार रहा हो. शेर भी पीछे हटने वालों में से नहीं, लेकिन हमला करने से पहले वह पूरी सतर्कता बरतता है.

इसे भी पढ़ें-नाग की तड़पती मौत और नागिन का गम, भावुक कर देने वाला वीडियो

वीडियो में साफ दिखता है कि शेर पहले सांप को घूरता है, फिर पंजे से वार करता है. हालांकि माम्बा छिटक जाता है, लेकिन तुरंत ही दोबारा भिड़ने की तैयारी में खड़ा हो जाता है. यह नज़ारा जितना रोचक है, उतना ही डर पैदा करने वाला भी.

क्यों खतरनाक माना जाता है ब्लैक माम्बा

ब्लैक माम्बा का वैज्ञानिक नाम Dendroaspis polylepis है और यह अफ्रीका के सवाना जंगलों में पाया जाता है. यह Elapidae परिवार का सदस्य है, जिसमें दुनिया के सबसे जहरीले सांप शामिल हैं. इसकी लंबाई करीब 14 फीट तक हो सकती है और यह 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है. इसका शरीर ग्रे, ऑलिव या ब्राउन रंग का होता है, जबकि मुंह अंदर से पूरी तरह काला दिखाई देता है.

हमला करते समय यह मुंह चौड़ा खोलकर डरावना रूप धारण करता है. इसका जहर न्यूरोटॉक्सिक होता है, जो सीधे नर्वस सिस्टम पर वार करता है. जहर लगते ही मांसपेशियां सुन्न पड़ने लगती हैं, सांस लेने में दिक्कत आती है और इलाज न मिलने पर कुछ ही घंटों में मौत हो सकती है.

इसे भी पढ़ें-सड़क पर क्रैश होते विमान का डरावना वीडियो वायरल, गाड़ियां उड़ती हुई दिखाई दीं

क्या शेर पर असर करता है ब्लैक माम्बा का जहर?

शेर का शरीर भी इंसानों की तरह तंत्रिका तंत्र पर आधारित है, इसलिए ब्लैक माम्बा का जहर उस पर भी असर डाल सकता है. हालांकि, आमतौर पर दोनों ही जीव एक-दूसरे से टकराव से बचते हैं. एक ही इलाके में पाए जाने के बावजूद वे आमना-सामना होने पर अक्सर दूरी बना लेते हैं.

मगर यदि शेर के शरीर में बड़ी मात्रा में ब्लैक माम्बा का जहर चला जाए, तो उसकी जान भी जा सकती है.

इसे भी पढ़ें-

कमजोर दिल वालों के लिए खतरनाक, चूजे के रक्षक बाज ने सांप को किया बेबस

इंडिया में यहां पानी में दौड़ती हैं ट्रेनें, वीडियो देखकर चौंक जाएंगे

सांडों की भिड़ंत में उड़ी ‘पापा की परी’! स्कूटी समेत हवा में उछली लड़की

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

Patna
haze
32 ° C
32 °
32 °
74 %
2.6kmh
40 %
Fri
33 °
Sat
35 °
Sun
34 °
Mon
32 °
Tue
28 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here