चलती ट्रेन के सामने कूदी
Viral Video: बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी अनुमंडल स्थित सलौना ढाला की एक वीडियो तेजी से वायरल(Viral Video) हो रही है. यह वीडियो शुक्रवार की है और वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रेलवे ट्रैक पर अचानक एक महिला कूद गई है, लेकिन ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर उसकी जान बचा ली है. हालांकि ट्रेन रुकने से पहले महिला इंजन के नीचे आ गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया(Viral Video) पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बताया जाता है कि महिला की पहचान 55 वर्षीय सरस्वती देवी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार महिला रेलवे ट्रैक के किनारे चलते-चलते अचानक गिर पड़ी, उसी समय सलौना स्टेशन से खुली एक पैसेंजर ट्रेन वहां आ पहुंची. इंजन के नीचे आने के बावजूद महिला की जान बच गई.
स्थानीय लोगों की मदद से महिला को इंजन के नीचे से सुरक्षित बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. सिर, कान और हाथ-पैर में चोटें आई हैं, लेकिन हालत स्थिर बताई जा रही है.
परिजनों की मानें, तो सरस्वती देवी मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और पहले भी कई बार बिना बताए घर से निकल जाया करती थीं. गुरुवार को भी वह ऐसे ही घर से निकली थीं और संभवतः अचानक चक्कर खाकर ट्रैक पर गिर गईं. घटना के समय उनके हाथ में आधार कार्ड था, जिससे उनकी पहचान हो सकी.