Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में लंबे समय के बाद विक्रमशिला सेतु(Vikramshila Setu) के मेंटेनेंस कार्य की योजना बनी है और इसके लिए निविदा जारी की गई है. लेकिन, किसी कारणवश निविदा की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी, तो इसकी तिथि बढ़ायी गयी है. यह अब 12 अप्रैल को खुलेगा. इस तारीख में टेक्निकल और फाइनेंसियल दोनों बिड खोली जायेगी. इसके साथ कार्य एजेंसी का चयन कर लिया जायेगा. चयनित एजेंसी के लिए 31 मार्च, 2026 तक मेंटेनेंस कार्य करना अनिवार्य होगा. इस पर करीब 22 लाख 33 हजार 264 रुपये खर्च आयेगा.
बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
विक्रमशिला सेतु(Vikramshila Setu) की क्षतिग्रस्त रेलिंग को दुरुस्त कराया जायेगा. इसकी रंगाई की जायेगी. सेतु की सड़क का भी निर्माण कराया जायेगा. वहीं, रोड सेफ्टी के लिए साइनेज लगाने का काम होगा. कार्य एजेंसी के लिए निविदा भरने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल निर्धारित की गयी है.
इसे भी पढ़ें
बिहार के भागलपुर में 02 करोड़ 14 लाख से पहुंचेगा छूटे हुए घरों तक हर घर नल का जल
आइबी के वार्षिक मरम्मत पर खर्च होंगे 7.68 लाख रुपये
एनएच विभाग अपने सुलतानंज के इंस्पेक्शन बंगला(आइबी) का वार्षिक मरम्मत करायेगा. इसको कार्य योजना में लेकर मंजूरी दिलायी गयी है. इस पर 07 लाख 68 लाख 111 रुपये खर्च आयेगा. यह खानसमा के साथ आइबी है. एनएच विभाग वार्षिक मरम्मत कार्य एजेंसी द्वारा करायेगा और एजेंसी की बहाली 12 अप्रैल तक की जायेगी. यानी, निविदा खोलने की तिथि 12 अप्रैल निर्धारित की गयी है. चयनित एजेंसी के लिए 31 मार्च 2026 तक मरम्मत कराना अनिवार्य होगा.