Raid in Bihar: बिहार के नालंदा जिले के डीटीओ के घर विजिलेंस की टीम ने छापेमारी कर सोने और हीरे के तकरीबन एक करोड़ के अभूषण बरामद किए हैं. करीब 1.5 करोड़ की प्रॉपर्टी के कागजात मिले हैं. विजिलेंस की टीम डीटीओ को अपने साथ लेकर चली गयी है.
Vigilance Raid in Bihar: बिहार के नालंदा जिले के डीटीओ के घर विजिलेंस टीम की छापेमारी में अकूत संपत्ति मिली है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने आज शुक्रवार सुबह नालंदा जिला के परिवहन अधिकारी अनिल कुमार दास के किराए के मकान में छापामारी प्रारंभ की थी. करीब 10 घंटे चली छापेमारी में डीटीओ अनिल कुमार दास के यहां से एक करोड़ की ज्वेलरी, पटना में डेढ़ करोड़ की प्रॉपर्टी के पेपर, 15 हजार कैश और महंगे जूते मिले हैं. विजिलेंस टीम की यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले से जुड़ी बताई जा रही है. विजिलेंस की टीम डीटीओ को अपने साथ ले गई है.
इसे भी पढ़ें
भागलपुर शहर में स्कूलों के समीप तंबाकू उत्पाद बेचने वालों पर रहेगी विशेष नजर, पकड़ाने पर होगी करवाई
नालंदा डीटीओ पद संभालने से पहले अनिल कुमार दास मुजफ्फरपुर में अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) के रूप में कार्यरत रहे हैं. विजिलेंस टीम की कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. अनिल कुमार दास मूल रूप से जमुई जिले के रहने वाले हैं. छापेमारी के दौरान मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई थी.
पहले हुआ था आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज
डीटीओ के खिलाफ यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले से जुड़ी हुई बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि पहले आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज हुआ था. उसी को लेकर यह छापेमारी की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छापेमारी के दौरान विजिलेंस टीम को सोने और हीरे के कई आभूषण बरामद हुए हैं. इसके अलावा पैतृक गांव जमुई में प्लॉट पर अपार्टमेंट निर्माण, पटना में प्लॉट और फ्लैट सहित कई दस्तावेज बरामद मिले हैं. इसकी जांच की जा रही है.