29.1 C
Delhi
Thursday, August 28, 2025
- Advertisment -

Vigilance Raid: बिहार में डीटीओ अनिल कुमार दास के घर विजिलेंस की रेड, दस्तावेजों की हो रही जांच

Raid in Bihar: बिहार के नालंदा जिले में विजिलेंस ने बड़ा एक्शन लिया है. डीटीओ के घर पहुंचकर विजिलेंस टीम छापेामारी कर रही है. टीम दस्तावेजों की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति से जुड़े मामले में कार्रवाई की है.

Vigilance Raid in Bihar: बिहार के नालंदा जिले में विजिलेंस ने शुक्रवार को बड़ा एक्शन लिया है. जिला के परिवहन अधिकारी(डीटीओ) अनिल कुमार दास के घर पहुंचकर विजिलेंस टीम छापेामारी(Vigilance Raid) कर रही है. टीम दस्तावेजों की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति से जुड़े मामले में कार्रवाई की है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम है. डीटीओ के किराए के मकान पर छापामारी चल रही है. जानकारी के अनुसार, विजिलेंस टीम की यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले से जुड़ी बताई जा रही है. सुबह करीब 6 से 7 बजे के बीच विजिलेंस की दो गाड़ियां बिहारशरीफ स्थित डीटीओ के किराए के फ्लैट पर अचानक पहुंचीं और छापेमारी की कार्रवाई शुरू की है. डीएसपी चंद्र भूषण सिंह के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम छापेमारी में जुटी है.

विजिलेंस टीम की कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. मामले की जांच जारी है. वहीं, मीडिया को इस छापेमारी को अलग रखा गया है. मीडियाकर्मियों को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई है. विजिलेंस टीम के अलावा बिहार थाना की पुलिस भी मौके पर मौजूद है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोने और हीरे के आभूषण बरामद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विजिलेंस टीम को सोने और हीरे के कई आभूषण बरामद हुए हैं. इसके अलावा पैतृक गांव जमुई में प्लॉट पर अपार्टमेंट निर्माण, पटना में प्लॉट और फ्लैट सहित कई दस्तावेज बरामद मिले हैं. इसकी सत्यता जांच की जा रही है. डीटीओ के खिलाफ पहले आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज हुआ था. उसी को लेकर यह छापेमारी की गई है. पिछले कई घंटों से यह छापेमारी जारी है.

दो माह पूर्व डीइओ के ठिकाने पर हुई थी छापेमारी

तकरीबन दो माह पूर्व बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीशकांत प्रवीण के आवास पर छापेमारी हुई थी. निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी की थी. वह भी बेतिया सरिसवा रोड स्थित किराए के मकान पर छापेमारी हुई थी. पश्चिम चम्पारण के जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के विरुद्ध उनके तीन ठिकानों पर विजिलेंस की स्पेशल टीम के छापामारी की थी.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
broken clouds
27.2 ° C
27.2 °
27.2 °
76 %
3.1kmh
84 %
Thu
34 °
Fri
34 °
Sat
33 °
Sun
33 °
Mon
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

Close