21.1 C
Delhi
Friday, October 24, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Video: चंदन मिश्रा हत्याकांड का Live कबूलनामा; ‘हम दिल्ली निकलते उससे पहले पुलिस ने उठा लिया…’

Video: कोलकाता से गिरफ्तार चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपी ने कैमरे पर जो कहा, उसने पूरे केस में भूचाल ला दिया है. बोला– “हम दिल्ली भागने वाले थे, लेकिन पुलिस ने बीच में ही पकड़ लिया.”

Chandan Mishra Murder Case: पटना के बहुचर्चित गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में एक और सनसनीखेज मोड़ आ गया है. मुख्य शूटर तौसिफ उर्फ बादशाह के भाई निशु खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह हत्या की प्लानिंग और पुलिस की गिरफ्तारी को लेकर खुलासे करता दिख रहा है. पुलिस का दावा है कि यह साजिश पटना के समनपुरा स्थित फ्लैट में रची गई थी, लेकिन निशु उस दावे को नकार रहा है. फिर भी उसके बयान में कई अहम कड़ियां जुड़ती नजर आ रही हैं.

पटना से प्लानिंग, कोलकाता में गिरफ्तारी और निशु का कबूलनामा

पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के मुताबिक, गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या की पूरी साजिश निशु खान के समनपुरा स्थित फ्लैट में रची गई थी. यहीं बैठकर तय हुआ कि शूटर पारस अस्पताल में घुसकर मिश्रा को मार डालेंगे. इस योजना को अंजाम दिया गया और अगले ही दिन दिनदहाड़े हत्या कर दी गई.

इसके बाद शूटर भागकर कोलकाता जा पहुंचे. वहां से पुलिस ने चारों को धर-दबोचा. गिरफ्तारी के बाद निशु ने मीडिया के सामने बताया कि वे सभी दिल्ली भागने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हालांकि वह पुलिस के प्लानिंग वाले दावे से इनकार करता है, लेकिन उसकी बातों से यह तो तय हो जाता है कि वह इस केस में अहम भूमिका निभा रहा था.

हत्या का तरीका, जगह और टाइमिंग सब पहले से तय था

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस मर्डर ऑपरेशन की टाइमिंग, एंट्री प्वाइंट, हथियारों की व्यवस्था और रूट तक का खाका पहले से तैयार था. निशु के फ्लैट को बैठक स्थल बनाया गया था जहां मर्डर के हर पहलू पर चर्चा हुई. ऐसे में निशु भले सीधे शूटर न रहा हो, लेकिन उसकी भूमिका साजिशकर्ता जैसी मानी जा रही है.

इसे भी पढ़ें- पटना के अस्पताल में मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने, चंदन मिश्रा को मारी गई गोली

इसे भी पढ़ें-जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?

इसे भी पढ़ें-पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे अपराधी को ऑपरेशन थिएटर के बाहर भूना

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
25 ° C
25 °
25 °
100 %
0kmh
4 %
Thu
25 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
33 °
Mon
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें