PM Modi On Pahalgam Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का ऐलान कर दिया. यह एलान बिहार के मधुबनी जिले में पंचायती राज दिवस कार्यक्रम के मंच से की. पीएम मोदी ने संबोधन की शुरुआत शहीदों को श्रद्धांजलि देकर की और कहा कि “22 अप्रैल को पहलगाम में जिन मासूमों को हमसे छीना गया, आज पूरा देश उनके दर्द में साझेदार है. हम सभी को उन्हें श्रद्धांजलि देनी चाहिए.”
“आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने भाई, कोई बंगाली था, कोई कन्नड़, कोई गुजराती और कोई बिहार का लाल था. आज करगिल से कन्याकुमारी तक भारत आक्रोशित है.” इस हमले को देश की आत्मा पर हमला करार देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी
पीएम मोदी ने बिहार के मधुबनी में मंच से दहाड़ते हुए कहा कि आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी. ‘पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है. ”आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने भाई, किसी ने जीवन साथी खोया. इनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़, कोई गुजराती था, कोई बिहार का लाल था. आज सभी की मृत्यु पर कारगिल से कन्याकुमारी तक हमारा आक्रोश एक जैसा है.’
इसे भी पढ़ें–
- गौर से देखें, ये हैं पहलगाम हमले के जल्लाद, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किए स्केच
- भारत लौटे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी मीटिंग, अमित शाह भी पहुंचे पहलगाम
- पहलगाम आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत; अमित शाह पहुंचे श्रीनगर, NIA करेगी घटना की जांच
- पहलगाम आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत; अमित शाह पहुंचे श्रीनगर, NIA करेगी घटना की जांच
- 16 अप्रैल को शादी, 22 को आतंकियों ने मार दी गोली, रुला देगी नेवी ऑफिसर की स्टोरी
आतंकियों को अंतिम छोर तक खदेड़ेंगे
पहलगाम आतंकी हमले पर PM मोदी ने मंच से अंग्रेजी में कहा कि, ‘हम उन्हें धरती के अंतिम छोर तक खदेड़ेंगे. आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी. आतंकवाद को सजा मिलकर रहेगी. ‘न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव हम प्रयास करेंगे. पूरा देश इस संकल्प में एक है. मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ है.