रांची के डोरंडा में आज होगी मॉक ड्रिल
Mock Drill: यदि आज (बुधवार, 07 मई 2025) दोपहर बाद रांची के डोरंडा इलाके में सायरन की आवाज सुनाई दे, तो घबराने की कोई बात नहीं है. यह दरअसल नागरिक सुरक्षा को लेकर आयोजित एक मॉक ड्रिल का हिस्सा होगा. जिला प्रशासन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए लोगों से शांति बनाए रखने और सहयोग करने की अपील की है.
रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सह जिला आपदा पदाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री और डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मॉक ड्रिल की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह मॉक ड्रिल आज दोपहर चार बजे से शाम सात बजे तक डोरंडा क्षेत्र में आयोजित की जाएगी.
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने डोरंडा क्षेत्र के निवासियों से विशेष अपील की है कि वे इस मॉक ड्रिल को नागरिक सुरक्षा के लिए केवल एक अभ्यास के तौर पर लें. उन्होंने कहा कि सायरन बजने पर किसी भी प्रकार की घबराहट की आवश्यकता नहीं है. इसके साथ ही, उन्होंने मॉक ड्रिल के दौरान डोरंडा क्षेत्र के लोगों से अपने-अपने घरों की लाइटें बंद रखने का भी अनुरोध किया है. वाहनों की लाइटें और जेनरेटर आदि भी बंद रखने का आह्वान किया गया है. उपायुक्त ने जोर देकर कहा कि जिला प्रशासन आम नागरिकों से अनुरोध करता है कि वे न तो घबराएं और न ही इस अभ्यास में भाग ले रहे अधिकारियों के काम में किसी प्रकार की बाधा डालें, बल्कि उन्हें पूरा सहयोग दें. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह एक पूर्व-निर्धारित और नियंत्रित अभ्यास है, जिसका मुख्य उद्देश्य जन जागरूकता बढ़ाना है.
मॉक ड्रिल के दौरान डोरंडा क्षेत्र में यातायात व्यवस्था भी प्रभावित रहेगी. जिला प्रशासन ने दोपहर चार बजे से शाम सात बजे तक इस क्षेत्र में आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है. यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि मॉक ड्रिल सुचारू रूप से संपन्न हो सके और आम लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
यह महत्वपूर्ण मॉक ड्रिल गृह मंत्रालय (भारत सरकार) के निर्देशों के अनुसार ‘ऑपरेशन अभ्यास’ के अंतर्गत आयोजित की जा रही है. इसका मुख्य उद्देश्य किसी भी संभावित आपदा की स्थिति में नागरिक सुरक्षा की तैयारियों को परखना और उन्हें और अधिक प्रभावी बनाना है.
इसे भी पढ़ें-