Bhagalpur News: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां की सुरक्षा में शुक्रवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यलय के दीक्षांत समारोह के दौरान भारी चूक हो गई. ये चूक तब हुई जब राज्यपाल 48 वें दीक्षांत समारोह में अमर शहीद तिलकामांझी की की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर रहे थे. तभी एक छात्र सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए मंच के समीप पहुंच गया और नारेबाजी करते हुए अपनी शिकायतों से जुड़ी पर्चियां हवा में उड़ा दीं. यह पूरी घटना राज्यपाल की मौजूदगी में हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई.
छात्र आलोक राज ने विश्वविद्यालय की समस्याओं को लेकर नारेबाजी की. सुरक्षा बलों ने उसे पकड़कर समारोह स्थल से बाहर कर दिया. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और कड़ी पूछताछ कर रही है.
Bihar News: बिहार के भागलपुर में तिलकामांझी विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह के दौरान महामहिम राज्यपाल की सुरक्षा में चूक, छात्र नेता ने मंच के समीप पहुंचकर फेंका पर्चा, पुलिस ने दबोचा लिया.#hc24news #hellocities24 #दीक्षांत_समारोह #सुरक्षा pic.twitter.com/bVkIdoFsP5
— HelloCities24 (@Hc24News) April 25, 2025
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शिकायत की पर्ची उड़ाई
बताया जा रहा कि राज्यपाल के पुष्पांजलि के समय विश्वविद्यालय के आईआरएपीएम के छात्र आलोक राज भीड़ से निकलकर शिकायतों की पर्ची निकाल नारेबाजी करते हुए उड़ा दी गई. जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई. जिसके बाद सुरक्षा बलों की टीम ने उसे पकड़ कर समारोह स्थल से बाहर ले गई.
इसे भी पढ़ें–
- गौर से देखें, ये हैं पहलगाम हमले के जल्लाद, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किए स्केच
- भारत लौटे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी मीटिंग, अमित शाह भी पहुंचे पहलगाम
- पहलगाम आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत; अमित शाह पहुंचे श्रीनगर, NIA करेगी घटना की जांच
- पहलगाम आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत; अमित शाह पहुंचे श्रीनगर, NIA करेगी घटना की जांच
- 16 अप्रैल को शादी, 22 को आतंकियों ने मार दी गोली, रुला देगी नेवी ऑफिसर की स्टोरी

कई समस्याओं पर चिल्लाते नजर आया छात्र
पुलिस द्वारा पकड़ कर ले जाने के दौरान आलोक राज द्वारा विभाग में पानी, बिजली, शौचालय, छत के गिरने जैसी समस्या के बारे में चिल्लाते नजर आया. वहीं, पुलिस छात्र आलोक राज को थाने लेकर चली गई और पूछताछ कर रही है.