Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामलला का मंदिर पूरी तरह तैयार हो गया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बताया कि मंदिर निर्माण से संबंधित सभी मुख्य कार्य पूरे कर लिए गए हैं. ट्रस्ट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा कि सभी श्रद्धालुओं को यह सूचना देते हुए प्रसन्नता है कि मंदिर निर्माण पूरा हो चुका है.
मुख्य मंदिर और परकोटे के मंदिर तैयार
अपने नव्य, भव्य और दिव्य स्वरूप में प्रकटा श्री राम जन्मभूमि मंदिर
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) October 26, 2025
Shri Ram Janmabhoomi Mandir manifested in its new, grand, and divine form. pic.twitter.com/OL8tEzWM01
मुख्य मंदिर के साथ परकोटे में बने भगवान शिव, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, सूर्यदेव, देवी भगवती, देवी अन्नपूर्णा और शेषावतार के मंदिर भी बनकर तैयार हैं. इन सभी पर ध्वजदंड और कलश स्थापित किए जा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें-जस्टिस सूर्यकांत होंगे देश के अगले प्रधान न्यायाधीश, CJI गवई ने भेजी सिफारिश
दर्शनार्थियों की सुविधा वाले कार्य भी पूर्ण
सप्त मंडप के अंतर्गत महर्षि वाल्मीकि, वशिष्ठ, विश्वामित्र, अगस्त्य, निषादराज, शबरी और ऋषि पत्नी अहल्या के मंदिरों का निर्माण भी समाप्त हो गया है. संत तुलसीदास मंदिर तैयार है और परिसर में जटायु व गिलहरी की प्रतिमाएं भी स्थापित कर दी गई हैं.
ट्रस्ट के अनुसार अब केवल वही कार्य जारी हैं जिनका सीधा संबंध श्रद्धालुओं से नहीं है. इनमें 3.5 किलोमीटर लंबी चारदीवारी, ट्रस्ट कार्यालय, अतिथि गृह और सभागार आदि शामिल हैं. लगभग 10 एकड़ में पंचवटी क्षेत्र के सौंदर्यीकरण, हरियाली और लैंडस्केपिंग का काम तेजी से चल रहा है.
इसे भी पढ़ें-
बिहार के भागलपुर में 82 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित, यहां देखें विधानसभा वार डिटेल्स
पुराने तेवर में लौटे लालू यादव, X पर लिखा- ‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

