RJD News: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को पटना पहुंचे और इसके साथ ही वह राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात करने होटल मौर्या आ गए. दोनों की एक कमरे में बातचीत हुई.
RJD News: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को पटना पहुंचे और इसके साथ ही वह राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात करने होटल मौर्या आ गए. दोनों की एक कमरे में बातचीत से बिहार की सियासत गरमा गयी है. दरअसल, एक तरफ तो आरजेडी की बैठक तो दूसरी ओर राहुल गांधी की तेजस्वी से मुलाकात ने सियासत गरमा दी है.
इस तरह बदला राहुल गांधी का कार्यक्रम
राहुल गांधी पहले एयरपोर्ट से सीधे बापू सभागार जाने वाले थे. जहां संविधान सुरक्षा सम्मेलन में संवाद कार्यक्रम आयोजित है. उसके बाद सदाकत आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उन्हें संबोधित करना था. लेकिन पटना पहुंचते ही राहुल गांधी का कार्यक्रम बदल गया और वो सीधे होटल मौर्या पहुंच गए.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
इससे पहले राहुल गांधी के पटना पहुंचने पर बिहार कांग्रेस प्रमुख अखिलेश प्रसाद सिंह समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया.