Home वीडियो Video: भागलपुर में रेलवे की जमीन खाली करने के नोटिस के खिलाफ आंदोलन तेज, कचहरी चौक पर धरना

Video: भागलपुर में रेलवे की जमीन खाली करने के नोटिस के खिलाफ आंदोलन तेज, कचहरी चौक पर धरना

0
झुग्गी-झोपड़ी संघर्ष समिति का आंदोलन तेज

Bhagalpur News: रेलवे की ज़मीन पर बसे सैकड़ों परिवारों को बेदखल करने के नोटिस के खिलाफ मंगलवार को झुग्गी-झोपड़ी संघर्ष समिति के बैनर तले कचहरी चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि वे पिछले पांच दशकों से इस ज़मीन पर रह रहे हैं और अब रेलवे प्रशासन ने उन्हें 7 दिनों के भीतर घर खाली करने का नोटिस थमा दिया है.

धरना में शामिल महिलाओं और पुरुषों ने आरोप लगाया कि रेलवे और प्रशासन ने अभी तक कोई पुनर्वास योजना नहीं दी है. उन्होंने मांग की कि जब तक सरकार उन्हें वैकल्पिक ज़मीन या आवास उपलब्ध नहीं कराती, तब तक किसी भी प्रकार की ज़बरन कार्रवाई नहीं की जाए.

धरना में उठीं मजबूत आवाजें

संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह केवल आशियाने की लड़ाई नहीं, बल्कि उनके जीवन और अस्तित्व का सवाल है. प्रदर्शनकारियों ने यह भी चेताया कि अगर उन्हें जबरन हटाया गया, तो वे आगामी विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे.

सरकार से पुनर्वास की मांग

धरना स्थल पर जुटे लोगों ने रेलवे और राज्य सरकार से पुनर्वास की ठोस नीति बनाने की अपील की, ताकि वे अपने बच्चों और परिवार के साथ सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी सकें.

इसे भी पढ़ें-
Exit mobile version