Bhagalpur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक कार्यक्रम के संबोधन में भागलपुर के जगदीशपुर का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि किस तरह जगदीशपुर में गर्भवती महिलाओं की प्रथम तिमाही चेकअप पंजीकरण (एएनसी)25% से बढ़कर 90% हो गया है. यह उनके दृढ़ संकल्प और प्रयास का ही नतीजा है. भागलपुर के संयुक्त निदेशक जनसंपर्क ने बताया कि यह भागलपुर के लिए गर्व का विषय है.
भागलपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
We often talk about aspirational districts, but the success of Aspirational Blocks is just as crucial. Launched in January 2023, the Aspirational Blocks Programme has brought remarkable improvements in key areas like health, social development, and basic infrastructure, within… pic.twitter.com/xe1J72fK8q
— BJP (@BJP4India) April 21, 2025
पीएम मोदी ने कहा कि हम अक्सर आकांक्षी जिलों की बात करते हैं, लेकिन आकांक्षी ब्लॉकों की सफलता भी उतनी ही महत्वपूर्ण है. जनवरी 2023 में शुरू किए गए आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम ने सिर्फ दो साल के भीतर स्वास्थ्य, सामाजिक विकास और बुनियादी ढांचे जैसे प्रमुख क्षेत्रों में उल्लेखनीय सुधार लाए हैं.
कुछ मामलों में, इन ब्लॉकों ने राज्य के औसत से भी बेहतर प्रदर्शन किया है. उदाहरण के लिए, राजस्थान के टोंक के पीपलू ब्लॉक में, दो साल पहले आंगनवाड़ी केंद्रों पर बाल माप दक्षता सिर्फ़ 20 प्रतिशत थी. आज, यह बढ़कर 99 प्रतिशत से ज़्यादा हो गई है.
बिहार के भागलपुर जिले का एक ब्लॉक जगदीशपुर है. जगदीशपुर में गर्भवती महिलाओं की प्रथम तिमाही चेकअप पंजीकरण (एएनसी)25% से बढ़कर 90% हो गया है.
- न्यू फरक्का-बड़हरवा सेक्शन में कराया गया ट्रैक मेंटेनेंस, आरामदायक होगी रेलयात्रा
- कब्रिस्तान की घेराबंदी कार्य पर खर्च होंगे 66.16 लाख रुपये
- जम्मू-कश्मीर में फटा बादल, रामबन में मची तबाही, 3 की मौत; 100 से ज्यादा लोगों को किया रेस्क्यू
- बिहार के सभी जिलों में स्कूल-कॉलेज और हॉस्पिटल के पास बनेगा एफओबी