Shravani Mela : श्रावणी मेला के चौथी सोमवारी को बाबाधाम में कांवरियों की भारी भीड़ रही. जल चढ़ाने के लिए कांवरिये बाबाधाम पहुंचने लगे थे. सोमवार को बाबाधाम मंदिर में भारी भीड़ होने की संभावना को देख जिला व बाबा मंदिर प्रशासन ने इसकी तैयार कर ली थी और सोमवार को अलर्ट मोड पर रहे.
Shravani Mela 2024: सावन की चौथी सोमवारी पर जलाभिषेक करने देवघर के बाबाधाम में कांवरियों की भारी भीड़ रही. सुलतानगंज से रविवार को जल लेकर निकलने वाले कांवरिये सोमवार को सुबह से ही बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचे लगे थे. जिला व बाबा मंदिर प्रशासन ने इसकी तैयारी पहले से ही कर रखी थी. शीघ्रदर्शनम की सुविधा सोमवार को नहीं उपलब्ध करायी गयी. मंदिर के आसपास इलाके में किसी भी तरह के वाहन की इंट्री पर रोक रही. चौथी सोमवारी पर दो लाख से अधिक कांवरियों के बाबा धाम पहुंचने की संभावना जतायी गयी.
बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने रविवार शाम से ही सोमवार तक मंदिर के आसपास मेला क्षेत्र तथा कांवरिया रूट में चारपहिया वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी थी. दोपहिया वाहन चालकों को भी अति आवश्यक होने पर ही वाहन को बाहर निकालने की अपील की गयी.
रविवार और सोमवार को अधिक संख्या में जुटने वाले इन श्रद्धालुओं की सेवा के लिए कई संगठन व लोग तत्पर रहते हैं. उनके लिए पानी, फल, जूस वगैरह का इंतजाम किया जाता है. जगह-जगह कांविरयों की सेवा होती रही.
सोमवारी का जलाभिषेक के लिए रविवार को भागलपुर के खंजरपुर में एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट के पास कांवरियों का हुजूम जमा रहा. अन्य घाटों पर भी शिवभक्तों की भीड़ जमा रही. कांवरिया कचहरी चौक होते हुए रवाना हुए. कुव्यवस्था का सामना करते हुए भी कई जगहों से कांवरियों को गुजरना पड़ा.
ये भी पढ़ें :
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.