Bihar News: बिहार के भागलपुर में महाशिवरात्रि पर विभिन्न जगहों से धूमधाम से शिवजी की भव्य बारात निकली. महामिनल पर्व पर शहरवासी उत्साहित नजर आए.
Bihar News: बिहार के भागलपुर में महाशिवरात्रि(Mahashivaratri) पर विभिन्न जगहों से धूमधाम से शिवजी की भव्य बारात निकली. महामिलन के इस पर्व पर लोग उत्साहित दिखे. झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन माेह लिया. बारात का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया. कलाकारों ने भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती सहित भूत-प्रेत का वेश धारण कर महाशिवरात्रि को शिवमय बना दिया. जिधर से झाकियां निकली, उधर ही लोगों की भीड़ जुटी रही.
शहर के प्रसिद्ध एक दिल समिति की ओर से बुधवार को चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर परिसर से 97 वीं शिवजी की बारात निकाली गयी. बैण्ड पार्टी नगाड़ा पार्टी, घोड़े, बैलगाड़ी भूत-पिशाच, बाबा भोलेनाथ माता पार्वती, गणेशजी की प्रतिमा के साथ हजारों लोग बारात में शामिल हुए. गुरुधाम, काशी के पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ धार्मिक रीति-रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया गया.
बिहार की खबरें यहां पढ़ें
परंपरा के तहत वेरायटी चौक पर वेरायटी चौंक पर वरमाला की रस्म अदायगी की गयी. शहर के अन्य शिवालयों में भी जलाभिषेक के लिए महाशिवरात्रि (Mahashivaratri)पर भीड़ रही. खासकर बाबा बूढ़ानाथ महादेव, शिवशक्ति मंदिर आदमपुर, मनसकामना नाथ, दिनेश्वरधाम , डुब्बानाथ महादेव, संतेश्वर महादेव शिवपुरी, वेरायटी चौंक स्थित दुग्धेश्वरनाथ महादेव, जिच्छे दुर्गामंदिर परिसर स्थित शिवालय, ईवरनगर स्थित शिवालय, तिलकामांझी हाट स्थित शिवालय, क्लबगंज स्थित शिवालय, शैलबाग स्थित शैलेश्वरनाथ महादेव, कुतुबगंज स्थित शिवालय, अलीगंज ठकुरबाड़ी शिवालय, जंगली काली मांदिर परिसर स्थित शिवालय सहित अन्य शिवालयों में भी भीड़ रही.