Video: बिहार के सहरसा जिले के सोनवर्षा प्रखंड के पड़ड़िया राजस्व ग्राम में मारपीट का अलग नजारा सामने आया है. यहां पुलिस और ग्रामीण के बीच भिडंत हो गयी. पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए प्रशासन और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई. प्रशासन की टीम ने भवन निर्माण के लिए रास्ता साफ करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घुसे और डंडे चले. मौजूद महिलाएं पुलिस पर झपट पड़ीं, जिससे स्थिति बिगड़ गयी. महिलाओं और पुलिस के बीच धक्का मुक्की और मारपीट में एक महिला गंभीर हो गयी. जिसे पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए सोनवर्षाराज सीएचसी में भर्ती कराया गया.
पुलिस के साथ मारपीट की घटना में 13 लोगों पर एफआइआर दर्ज कराई गई. बीपीआरओ पिंकी कुमारी के आवेदन पर अस्थायी रूप से झोपड़ी बना रास्ता अवरुद्ध करने और उग्र रूप से कार्य को बाधित करने के मामले में 13 लोगों के विरुद्ध काशनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी.