आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
भागलपुर सिटी

Video: भागलपुर में खबर का असर; दुरुस्त होने लगी सैंडिस कंपाउंड की सुरक्षा दीवार, चोर काटकर ले गया था ग्रिल

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Bhagalpur News: भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड की सुरक्षा दीवार को आखिरकार स्मार्ट सिटी कंपनी दुरुस्त कराने लगी है. हाल ही में ‘HelloCities24’ में छपी खबर के बाद यह कदम उठाया गया है, क्योंकि चोरों ने कंपाउंड के पश्चिमी हिस्से से दर्जनों ब्लॉक के लोहे का ग्रिल चुरा लिए थे, जिससे असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ने की आशंका बढ़ गई थी.

सुरक्षा पर सवाल, सुंदरता को झटका

भागलपुर में खबर का असार

चोरी के कारण बने खुले रास्ते असामाजिक तत्वों के लिए अंदर आना और छिपना आसान बना रहे थे, जिससे परिसर की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया था. हालांकि, इस मरम्मत कार्य से कंपाउंड की वर्षों पुरानी सुंदरता और खुलापन प्रभावित होगा. सौंदर्यीकरण योजना के तहत चहारदीवारी में ग्रिल लगाने का प्रावधान था, ताकि अंदर की हरियाली और सुंदरता बाहर से भी दिख सके और कंपाउंड अधिक आकर्षक लगे. ग्रिल सुरक्षा के साथ-साथ सौंदर्य भी बढ़ा रहे थे.

इसे भी पढ़ें- बदलाव की बुनियाद; बनकर तैयार हो रहा भोलानाथ ROB, अंडरपास से राहत की ओर भागलपुर

ग्रिल की जगह अब बन रही ऊंची दीवार

बार-बार हो रही चोरी की वारदातों से आजिज आकर, स्मार्ट सिटी कंपनी ने ग्रिल की जगह अब ऊंची दीवार बनाने का निर्णय लिया है. इससे सैंडिस कंपाउंड के अंदर का नजारा बाहर से पूरी तरह छिप जाएगा, जिससे इसकी भव्यता और खुलापन कम हो जाएगा.

दिसंबर के बाद मुश्किल होगी मरम्मत

स्मार्ट सिटी कंपनी के पीआरओ पंकज कुमार के अनुसार “सैंडिस कंपाउंड की खूबसूरती बाहर से भी दिखायी दे, इसके लिए चहारदीवारी में ग्रिल का प्रावधान किया गया था. लेकिन, चोरों द्वारा बार-बार ग्रिल काटकर चोरी कर लिया जा रहा है. एजेंसी द्वारा ग्रिल लगाने के साथ चोरी हो जा रही है. एजेंसी परेशान है. इस वजह से दीवार खड़ी की जा रही है.”

उन्होंने यह भी बताया कि यह काम दिसंबर के बाद अगर चोरी हुई, तो सुरक्षा दीवार दुरुस्त कराना मुश्किल होगा. दरअसल, ठेका एजेंसी के साथ करार दिसंबर में खत्म हो रहा है, और स्मार्ट सिटी के पास न तो इसके लिए फंड होगा और न ही काम कराने के लिए एजेंसी. अभी एजेंसी डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड में होने के कारण दीवार का निर्माण कर रही है. अगर दिसंबर के बाद चहारदीवारी के बाकी हिस्से से ग्रिल चोरी हुई, तो उस जगह पर दीवार भी नहीं बन पाएगी.

- Advertisment -
- Advertisment -
  • अन्य खबरें