Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में एक बड़ी वारदात हो गयी. जिले के सबौर स्टेशन पर मंगलवार सुबह बदमाशों ने एक छात्रा को ट्रेन से धक्का दे दिया, जिसके बाद लगभग एक घंटे तक मदद के लिए पटरियों के पास पड़ी रही, लेकिन समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी. घायल अवस्था में काफी देर तक तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई. तकरीबन 21 वर्षीय काजल नाम की छात्रा जब ट्रेन में सफर कर रही थी तभी बदमाशों ने उसका सामान चोरी कर लिया. काजल ने हिम्मत दिखाते हुए चोर का पीछा किया, लेकिन इसी दौरान उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया गया. गिरने के बाद वह बुरी तरह घायल हो गई और मौके पर लगभग एक घंटे तक दर्द से तड़पती रही.

लड़की की बहन ने लगाया आरोप
लड़की की बहन ने आरोप लगाया कि काजल पटरियों के पास पड़ी रही, लेकिन समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी. घायल काफी देर तक तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई. काजल के पिता और छोटी बहन ने रेलवे सुरक्षा बल पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने बार-बार मदद की गुहार लगाई, लेकिन जवानों ने सिर्फ इंतजार करने को कहा और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
गया-कामाख्या एक्सप्रेस से लौटने के दौरान की घटना
लड़की के पिता सुनील ने बताया, “मैं अपनी 2 बेटियों काजल, जया, बेटे और पत्नी के साथ असम में कामाख्या मंदिर पूजा के लिए गये थे. सुबह गया-कामाख्या एक्सप्रेस से लौट रहे थे. हमें खगड़िया के लिए ट्रेन पकड़नी थी और हमारा रिजर्वेशन भागलपुर तक था. भागलपुर स्टेशन से पहले ट्रेन सबौर रेलवे स्टेशन पर रुकी थी. हम लोग भी उतरने के लिए समान समेटने लगे. बेटी के पास एक बैग था, जिसमें मोबाइल और एटीएम वगैरह थे.
इसे भी पढ़ें
- पीएम मोदी ने भागलपुर के जगदीशपुर का किया जिक्र, बताया गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण बढ़कर हुआ 90%
- न्यू फरक्का-बड़हरवा सेक्शन में कराया गया ट्रैक मेंटेनेंस, आरामदायक होगी रेलयात्रा
- कब्रिस्तान की घेराबंदी कार्य पर खर्च होंगे 66.16 लाख रुपये
- जम्मू-कश्मीर में फटा बादल, रामबन में मची तबाही, 3 की मौत; 100 से ज्यादा लोगों को किया रेस्क्यू
- बिहार के सभी जिलों में स्कूल-कॉलेज और हॉस्पिटल के पास बनेगा एफओबी
- फिल्मी अंदाज में लखीसराय के मंदिर से दबोचा गया कटिहार दियारे का दुर्दांत अपराधी
बैग लेकर एक चोर चलती ट्रेन से नीचे कूद गया. बेटी भी चोर को पकड़ने के लिए उसके पीछे भागी. चोर का एक साथी था, जो पीछे थे. बेटी और हम लोग उसे देख नहीं पाए, न ही समझ पाए कि वो भी चोर के साथ है.
बेटी जैसे ही चोर को पकड़ने गई, पीछे से चोर के साथी ने उसे ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे वो प्लेटफार्म पर गिर गई.”