Mithun Chakraborty: बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड देने की घोषणा की गई. यह घोषणा केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को की है. इस पर अब एक्टर का रिएक्शन दिया है. जानिए मिथुन चक्रवर्ती का क्या कहना है?
Mumbai News: बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया है. यह सिनेमा जगत के प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गई है. यह घोषणा केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को की है. मिथुन को 8 अक्टूबर को इस पुरुस्कार से सम्मानित किया जायेगा. इस मिथुन चक्रवर्ती का रिएक्शन आया है उन्होंने कहा कि मैं कभी सोचा भी नहीं था कि इतना बड़े सम्मान से मुझे सम्मानित किया जायेगा.
ये भी पढ़ें : मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा जायेगा, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया ऐलान
एक्टर मिथुन चक्रवर्ती – सर मेरे पास शब्द नहीं है, ना मैं हंस सकता हूं ना मैं रो सकता है. मैं कोलकाता के एक छोटे से इलाके से आता हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इतने बड़े अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा. बस इतना कह सकता हूं कि इस सम्मान को मैं अपनी फैमिली और मेरे सभी फैंस को डेडिकेट करने जा रहा हूं.
एक्टर मिथुन चक्रर्ती को आगामी 8 अक्टूबर को इस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा- मिथुन दा का सिनेमा में शानदार योगदान रहा है, जिन्होंने पीढ़ियों को प्रेरित किया है, मुझे यह अनाउंस करते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि मिथुन दा को सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के अवार्ड के लिए चुना गया है.