32.1 C
Delhi
Sunday, July 27, 2025
- Advertisment -

Video: भागलपुर में ऊफनाई गंगा नदी, आंखों के सामने बह गया खून-पसीने की कमाई से बना 2 मंजिला मकान

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में गंगा का पानी स्थिर तो हो गया है लेकिन, परेशानी अभी भी बरकरार है. रोजाना दो-चार मकान नदी में समा रहे हैं. सबौर प्रखंड का लगभग पूरा मसाढ़ू गांव बाढ़ से घिरा है और गंगा कटाव की जद में है. खून-पसीने की कमाई से बना एक दो मंजिला मकान गंगा में समा गया.

Video: भागलपुर में ऊफनाई गंगा नदी, आंखों के सामने बह गया खून-पसीने की कमाई से बना 2 मंजिला मकान Video fierce 02
गंगा नदी में समाया एक दो मंजिला मकान.

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में गंगा अभी भी ऊफनाई हुई है. इस जिले के सबौर प्रखंड की बात करें, तो इसका लगभग पूरा मसाढ़ू गांव गंगा कटाव की जद में है. खून-पसीने की कमाई से बना एक दो मंजिला मकान पूरे गांव वालो के आंखों के सामने गंगा नदी में समा गया. इस तरह की घटनाएं रोजाना देखने को मिल रही है. अपना आशियाने को डूबता देख लोग सिर्फ सिसकियां ही भरकर रह जा रहे हैं. कुछ कर नहीं पा रहे हैं. लोगों का कहना है कि मेहनत की कमाई के बाद बड़ी मुश्किल से पक्का मकान बना पाते हैं लेकिन, बाढ़ चंद सेकेंडों में जिंदगीभर की कमाई बहा ले जा रहा है. ममलखा पंचायत के मसाढ़ू में कटाव की जद में आये तीन और मकान गंगा में समा गए. लोगों ने इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया जो काफी अधिक वायरल हो रहा है.

बाढ़ का पानी गांव से लेकर शहर तक फैला है

भागलपुर में बाढ़ का पानी गांव से लेकर शहर तक फैल गया है. इसके चलते स्कूल, कॉलेज और हाइवे तक जलमग्न हैं. एनएच-80 पर आवागमन प्रभावित है. गंगा का जलस्तर घटने की रफ्तार धीमी है. जिससे लोगों की चिंता बढ़ी हुई है. सबौर प्रखंड के मसाडू गांव का अस्तित्व मानो खत्म ही करके नदी मानेगी. यहां का आलम कुछ ऐसा ही फिलहाल है. गंगा में कई मकान अबतक समा चुके हैं. कटाव की मार से लोग त्रस्त हैं.

आशियाने को डूबता देख लोग सिर्फ सिसकियां भरकर रह गए

मंगलवार को गंगा में तीन मकान महज 10 से 15 मिनट के अंदर समा गए. अपने आशियाने को डूबता देख लोग सिर्फ सिसकियां ही भरकर रह गये. ये तीनों पक्के मकान किसान व पशुपालकों के थे. इन तीनों मकान के गंगा में समाने के बाद आसपास के लोगों में भी दहशत है. कब गंगा किनके मकान को लीन लेगी, कोई नहीं जानता है.

डेंजर लेवल के ऊपर अभी भी गंगा का जलस्तर

भागलपुर में गंगा नदी के जलस्तर में आंशिक कमी आयी है. जलस्तर अभी भी खतरे के निशान के ऊपर है और बाढ़ की स्थिति जस की तस है. बुधवार से ही जलस्तर में तेजी से कमी आने की उम्मीद जतायी गयी है. बाढ़ के कारण गंगाघाट से सटे शहर के मोहल्लों में पानी की तेज धार का दबाव बरकरार है.

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
33.6 ° C
33.6 °
33.6 °
53 %
1.7kmh
100 %
Sun
33 °
Mon
33 °
Tue
33 °
Wed
35 °
Thu
30 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close