Bihar News: बिहार के भागलपुर में जीरोमाइल से विक्रमशिला सेतु जाने वाले रास्ते पर टीओपी के पास अचानक एक झोपड़पट्टी में आग लग गयी और देखते ही देखते आसपास की कई झोपड़ियां इसकी चपेट में आ गयी. इस प्रचंड गर्मी में झोपड़ियां धू-धू कर जलने लगी. आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि, इलाके में अफरा-तफरी मच गई. कई परिवारों का सब कुछ जलकर राख हो गया. वहीं, आग की तेज लपटों की वजह से ट्रैफिक ब्लॉक हो गया है और सड़क पर जाम लग गयी.

चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग?
बताया जाता है कि, खाना बनाने के दौरान चूल्हे से चिंगारी निकली और झोपड़ी में आग लग गयी. वहीं, चंद मिनटों में आसपास की झोपड़ियों पर आग पकड़ ली. तकरीब 8 झोपड़ियां इसकी चपेट में आने की सूचना है. आग जब विकराल हो गया, तो लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
घंटों कड़ी मेहनत के बाद आग पर पाया काबू
आग लगने की सूचना मिलने के साथ फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. घंटों कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
इसे भी पढ़ें–
- गौर से देखें, ये हैं पहलगाम हमले के जल्लाद, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किए स्केच
- भारत लौटे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी मीटिंग, अमित शाह भी पहुंचे पहलगाम
- पहलगाम आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत; अमित शाह पहुंचे श्रीनगर, NIA करेगी घटना की जांच
- पहलगाम आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत; अमित शाह पहुंचे श्रीनगर, NIA करेगी घटना की जांच
- 16 अप्रैल को शादी, 22 को आतंकियों ने मार दी गोली, रुला देगी नेवी ऑफिसर की स्टोरी
आशियाना जलने पर अब खुले आसमान के नीचे रहने की विवशता
आशियाना जल जाने की वजह से अब पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विशिश हो गए है. दरअसल, आग लगने से वे सभी बेघर हो गए हैं. उनके पास ना रहने का ठिकाना बचा है और ना ही घर का कोई सामान. प्रशासन की तरफ से राहत का काम शुरू कर दिया गया है. पीड़ितों को अस्थायी आश्रय और जरूरी सामान उपलब्ध कराया जा रहा है.