Mahakumbh Fire Video: महाकुंभ मेले में एक बार फिर आग लग गई. लेकिन, फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया. बावजूद, इसके 22 टेंट जलकर खाक हो गए.
Mahakumbh Fire Video : महाकुंभ मेले में एक बार फिर आग लग गई. लेकिन, फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया. बावजूद, इसके 22 टेंट जलकर खाक हो गए. दरअसल, योगी सरकार द्वारा पहले से ही व्यापक स्तर पर जो तैयारी की गई थी, उसकी मदद से शुक्रवार को बड़ा हादसा टाल गया. ओल्ड जीटी रोड स्थित महाकुंभ नगर में स्वामी हरिहरानंद और सुखदेवानंद के शिविर में अचानक आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल महाकुंभ के फायर ब्रिगेड की एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. इससे प्रशासन को बड़ी मदद मिली. खास तौर पर मेला क्षेत्र में अग्निशमन को लेकर खास तैयारी की गई है.
#WATCH | Prayagraj | A fire breaks out in Sector 18, Shankaracharya Marg of Maha Kumbh Mela Kshetra. Fire tenders are at the spot. More detail awaited pic.twitter.com/G4hTeXyRd9
— ANI (@ANI) February 7, 2025
घटना की जानकारी मिलते ही उत्तरी झूसी के जोनल पुलिस ऑफिसर, एडिशनल एसपी सर्वेश कुमार मिश्रा, स्थानीय पुलिस और मेला मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया. आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत अधिकारियों को सूचित करें.
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
चीफ फायर ऑफिसर प्रमोद शर्मा के अनुसार आग इस्कॉन क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. इससे 20 से 22 टेंट जल गए. हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. दमकलकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई कर आग को फैलने से रोक लिया.
इसे भी पढ़ें:
बिहार पुलिस के 4 वरिष्ठ डीएसपी रैंक के अधिकारियों को मिला प्रमोशन, पढ़ें पूरी खबर