आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
Categories: मनोरंजन

Video: डीजे फ्लोर पर डांस देख हर कोई हैरान…देसी गाने पर भाभी ने रंग जमा दिया

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Viral video: दोनों महिलाएं डांस करने में इतनी माहिर दिखाई दे रही हैं कि किसी भी एक्ट्रेस को ये मात दे सकती हैं. देसी गाने पर ये महिलाएं पहले भी अपना रंग जमा चुकी है.

Trending Video: आपने कई सारे डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर देखे होंगे. कई बार इन वीडियो में लोग हंसी के पात्र बनते हैं. कई लोग वाकई में अच्छा डांस करते हैं. ऐसे में कई बार नॉर्मल डांस करते हुए लोग वीडियो बनते देख जोश में आ जाते हैं और अपने डांस में जान फूंक देते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो देसी भाभियों का वीडियो वायरल हो रहा है. महिलाएं गाने पर जमकर डांस करती दिख रही हैं. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.

दोनों भाभियों ने जमकर लगाए ठुमके

दरअसल, सोशल मीडिया पर भाभियों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.महिलाएं इस वीडियो में जमकर ठुमके लगा रही है.वीडियो घर ही में हो रहे एक समारोह का है जिसमें दो महिलाएं घूंघट डाल कर डांस कर रही हैं. डांस करने में दोनों महिलाएं इतनी माहिर दिखाई दे रही हैं कि किसी भी एक्ट्रेस को ये मात दे सकती हैं. भारतीय संगीत और भारतीय डांस की तो वैसी भी पूरी दुनिया दीवानी है.भाभियों का डांस देखकर यूजर्स का कहना है कि इतनी गर्मी में और गर्मी बढ़ाने कहां जरूरत है.भाभीयां डांस करते हुए इस तरह से ठुमके लगा रही हैं कि देखने वाले हैरान रहव गए. भाभियों का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो को @Moodi43210 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 57 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है,तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इतनी गर्मी में और गर्मी फैलाने के लिए भाभियों का शुक्रिया. एक और यूजर ने लिखा…इसे कहते हैं डांस बाकी सब बकवास है.तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…बॉलीवुड वालों को इनसे डांस सीखना चाहिए, आजकल कुछ भी बना रहे हैं.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -

अन्य खबरें