Bihar Weather Update: छठ पर्व के खत्म होते ही बिहार का मौसम फिर से करवट लेने वाला है. बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ बिहार की ओर तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 29 से 31 अक्टूबर के बीच कई जिलों में खराब मौसम का असर देखने को मिलेगा.
#WATCH | Vizag, Andhra Pradesh: Boats remain anchored at Visakhapatnam fishing harbour as heavy rainfall lashes amid high tidal waves due to cyclone 'Montha'. Fishermen have been advised not to venture into fishing in the Bay of Bengal. pic.twitter.com/8oU9Y5Z7gM
— ANI (@ANI) October 27, 2025
तेज हवाएं और भारी बारिश की संभावना
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक ‘मोंथा’ की गति 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. तेज हवा के साथ भारी बारिश और गरज-चमक के मामले बढ़ेंगे. इससे जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है.
29 से 31 अक्टूबर तक अलर्ट पर रहेगा बिहार
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 29 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश शुरू होगी.
30 और 31 अक्टूबर को तूफान का असर काफी बढ़ जाएगा.
इसे भी पढ़ें-चक्रवात मोंथा ने पकड़ी रफ्तार, समुद्र में उफनेंगी ऊंची लहरें, तेज हवाएं और मूसलाधार बारिश का अलर्ट
• 30 अक्टूबर को सुपौल, अररिया, किशनगंज, जमुई और बांका में ऑरेंज अलर्ट.
• पटना, गया, वैशाली, बेगूसराय, समस्तीपुर, नालंदा, रोहतास, भोजपुर और अरवल में येलो अलर्ट.
प्रेस विज्ञप्ति: चक्रवाती तूफान “मोंथा” के प्रभाव से बिहार में संभावित वर्षा गतिविधियाँ (30–31 अक्टूबर 2025) pic.twitter.com/gFC2yuHIiu
— Mausam Bihar- IMD Patna (@imd_patna) October 27, 2025
31 अक्टूबर को उत्तर बिहार में खतरा अधिक रहेगा.
• पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल और अररिया में ऑरेंज अलर्ट.
• मुजफ्फरपुर, खगड़िया, सहरसा, पूर्णिया और समस्तीपुर में येलो अलर्ट जारी.
टहनियों के टूटने और बिजली गिरने का खतरा
चक्रवात के प्रभाव से तापमान 3 से 4 डिग्री तक गिर सकता है.
लगातार बारिश और तेज हवा से पेड़ गिरने की आशंका रहेगी.
ग्रामीण इलाकों में वज्रपात का खतरा अधिक बताया गया है.
खुले मैदानों और पेड़ों के नीचे जाने से बचने की सलाह दी गई है.
NDRF और SDRF की तैनाती की तैयारी
आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रखा है.
कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिया गया है.
संवेदनशील इलाकों में NDRF और SDRF की टीमें भेजी जाएंगी.
इसे भी पढ़ें-
पुराने तेवर में लौटे लालू यादव, X पर लिखा- ‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

