Delhi CM Atishi PA caught distributing Rs 5 lakh
Watch Video: दिल्ली में एक युवक 5 लाख रुपये नकद के साथ पकड़ा गया है. गौरव नाम का युवक मुख्यमंत्री आतिशी के दफ्तर का मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) बताया जाता है.
Watch Video: दिल्ली में एक युवक 5 लाख रुपये नकद के साथ पकड़ा गया है. गौरव नाम का युवक मुख्यमंत्री आतिशी के दफ्तर का मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) बताया जाता है. पुलिस ने एक निजी कार की जांच के दौरान इतनी बड़ी राशि बरामद की है. गौरव ने बताया कि वह मुख्यमंत्री आतिशी के कार्यालय में कार्यरत है. कार में एक सरकारी ड्राइवर भी मौजूद था, जिसकी भूमिका की जांच की जा रही है. हालांकि, आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस पूरे मामले को ‘प्लांटेड’ करार दिया है. पुलिस जांच करने में जुट गयी है.
दिल्ली पुलिस ने पकड़े गए गौरव और ड्राइवर को पुलिस थाने ले आयी है. पुलिस ने इस मामले में फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (FST) को भी बुलाया है. पुलिस अब गौरव के मोबाइल फोन की गहन जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि पैसे किसे और कहां भेजे जाने थे.
भारत ने पड़ोसी देशों के लिए खोला खजाना, पाकिस्तान को फूटी कौड़ी भी नसीब नहीं
जॉन अब्राहम एक्शन-थ्रिलर फिल्म में आएंगे नजर, जानें शूटिंग शेड्यूल
इनकम टैक्स के सलैब में बदलाव, 12 लाख तक अब कोई टैक्स नहीं
चुनावी आचार संहिता के तहत कोई भी व्यक्ति 50,000 रुपये से अधिक की नकदी लेकर यात्रा नहीं कर सकता. अगर इस राशि से अधिक कैश मिलता है, तो इनकम टैक्स और अन्य एजेंसियों को इसकी जानकारी देनी होती है. गौरव के फोन की जांच से पता चला कि उसकी और पंकज नामक व्यक्ति की बातचीत कोड वर्ड में हो रही थी. यह बातचीत चुनाव, अलग-अलग वार्डों और धन के संभावित वितरण से जुड़ी पाई गई.
इस मामले को आम आदमी पार्टी(AAp) ने एक सोची-समझी साजिश बताया है. पार्टी का कहना है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति स्वयं कह रहा है कि यह पैसा उसका अपना है. AAP ने आरोप लगाया कि बीजेपी झुग्गी इलाकों में खुलेआम पैसे बांट रही है, लेकिन दिल्ली पुलिस को यह सब नहीं दिख रहा है.
AAP ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले बीजेपी ने फर्जी तरीके से एक पंजाब नंबर की गाड़ी खड़ी करवाई और दिल्ली पुलिस ने इसे कैश बरामदगी के रूप में दिखाया, ताकि पार्टी को बदनाम किया जा सके.
गौरव ने बताया कि उसने हाल ही में अपना पुराना घर बेचा है और दूसरी जगह नया घर खरीदा है. यह पैसा उसी सौदे से मिला हुआ है. उन्होंने दावा किया कि 5 लाख रुपये उसके निजी पैसे हैं. उसने यह भी कहा कि उसके पास सभी जरूरी दस्तावेज और सबूत मौजूद हैं, जो पुलिस को दिखाए जा सकते हैं.
पुलिस अब उनकी कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगाल रही है. इसके अलावा, जिन लोगों के साथ उनकी बातचीत हुई थी, उनकी भी पहचान की जा रही है. गौरव और ड्राइवर के बयान दर्ज कर रही है.