बॉलीवुड

Vettaiyan Movie Day 2: रजनीकांत की ‘वेट्टैयन’ मूवी बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धूम, कलेक्शन 02 दिन में 100 करोड़ पार

Published by
By HelloCities24
Share

Vettaiyan Box Office Collection Day 2: सुपरस्‍टार रजनीकांत और अमिताभ बच्‍चन की फिल्‍म 'वेट्टैयन' मजबूत स्थित में हैं. ओपनिंग डे से यह सुर्खियों में रही है और तगड़ी शुरुआत की है. यह दो दिनों में फिल्‍म वर्ल्‍डवाइड 100 करोड़ क्‍लब में शामिल हो गयी है. रजनीकांत स्टारर ‘वेट्टैयन’ साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक है.

Vettaiyan Movie

Vettaiyan Box Office Collection: रजनीकांत की 'वेट्टैयन' बॉक्‍स ऑफिस पर बेहद मजबूत स्‍थ‍िति में है. इस फिल्‍म ने दो दिनों में ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पा कर लिया है. दूसरी ओर, फ्लॉप को चुकी 'देवरा' की कमाई 15वें द‍िन फ‍िर से गिर गई है. अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की ‘वेट्टैयन’ ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर शुरुआत की थी. वहीं दूसरे दिन भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है. जब से इसकी घोषणा हुई थी, तब से यह सुर्खियों में बनी हुई थी. इसी वजह से दर्शकों में इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटमेंट थी. वहीं, फिल्म की रिलीज के बाद इसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इसी के साथ ‘वेट्टैयन’ की अच्छी शुरुआत हुई थी.

बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 2

sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 'वेट्टैयन' ने दूसरे दिन शुक्रवार को देश में 24.00 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. एक दिन पहले ओपनिंग डे पर इसने 31.70 करोड़ रुपये की कमाई की थी. त्‍योहार में लोगों की व्‍यस्‍तता को ध्‍यान में रखते हुए कमाई में यह ग‍िरावट बहुत अध‍िक नहीं मानी जा सकती. शुक्रवार को सबसे अध‍िक 21.45 करोड़ रुपये की कमाई तमिल वर्जन से हुई है. जबकि हिंदी में फिल्‍म ने 2.10 करोड़ रुपये कमाए हैं.

  • इसमें फिल्म ने तमिल में 21.35 करोड़, तेलुगु में 2 करोड़, हिंदी में 0.4 करोड़, और कन्नड़ में 0.05 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘वेट्टैयन’ का दो दिनों का कुल कलेक्शन अब 100 करोड़ रुपये पार हो गया है.

‘वेट्टैयन’ में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के अलावा मंजू वारियर, राणा दुग्गुबाती, फहद फासिल, अभिरामी, रितिका सिंह, दशहरा विजयन, रोहिणी, राव रमेश और रमेश थिलक ने अहम रोल प्ले किया है.

फर्स्‍ट वीकेंड में कमाएगी 110-120 करोड़

रजनीकांत की यह फिल्‍म जिस रफ्तार से कमाई कर रही है, चार दिनों के पहले वीकेंड में यह देश में 110-120 करोड़ रुपये का कारोबार करती हुई नजर आ रही है. खासकर रविवार को कमाई में उछाल की पूरी संभावना है. फिल्‍म को समीक्षकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया आई है.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज