राष्ट्रीय

Varanasi News : लखनऊ-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस पर शरारती तत्वों ने किया पथराव, खिड़की क्षतिग्रस्त

Published by
By HelloCities24
Share

Vande Bharat News: यूपी के वाराणसी में लखनऊ-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस पर शरारती तत्वों द्वारा पथराव किया गया है. जिससे ट्रेन के एक कोच की खिड़की क्षतिग्रस्त बतायी जा रही है.

Vande Bharat News: यूपी के वाराणसी में गुरुवार को लखनऊ-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया है. बताया जा रहा है कि पथराव शरारती तत्वों द्वारा किया गया है. जिससे ट्रेन के एक कोच की खिड़की क्षतिग्रस्त बतायी जा रही है. हालांकि, इस घटना में किसी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घटना उस समय की बताई जा रही है जब ट्रेन वाराणसी से रवाना हो रही थी. घटना में C5 कोच की खिड़की क्षतिग्रस्त बतायी जा रही है. 22345/22346 पटना-गोमती नगर (लखनऊ) वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की 51वीं वंदे भारत एक्सप्रेस है,

लखनऊ-पटना रूट पर चलती है वंदे भारत

वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ-पटना रूट पर चलती है. यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलती है. इस सेमी हाई-स्पीड ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल 12 मार्च को अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया था. यह ट्रेन 8 घंटे और 25 मिनट में 545 किलोमीटर की दूरी तय करती है, जिसकी औसत गति 65 किलोमीटर प्रति घंटा है.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज