Bihar News: बिहार की राजधानी पटना से हावड़ा और लखनऊ के बीच यात्रा की प्लानिंग बना रहे हैं, तो आपके लिए यह एक अच्छी खबर है. यात्रा सुखद और सहुलियत भरी होगी.
Bihar News: बिहार की राजधानी पटना से हावड़ा और लखनऊ के बीच यात्रा की प्लानिंग बना रहे हैं, तो आपके लिए यह एक अच्छी खबर है. यात्रा सुखद और सहुलियत भरी होगी. इस रूट पर दौड़ रही वंदे भारत ट्रेन अब 16 रैक की होगी. दरअसल, इन दोनों रुटों पर यात्रियों की अधिक भीड़ है और इसको नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने दोनों वंदे भारत ट्रेन की बोगियों की संख्या दोगुनी करने का निर्णय लिया है.
पहले फेज में पटना से लखनऊ के गोमती नगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22345/22346) की नयी 16 बोगी पटना पहुंच गयी है. दूसरे फेज में पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत की रैक जल्द ही पटना पहुंचेगी. ट्रायल होने के बाद इसका भी परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. इसके बाद आठ बोगियों वाली रैक को चेन्नई भेज दिया जायेगा.
05 लाख कैश के साथ पकड़ा गया दिल्ली के सीएम आतिशी का PA, जांच में जुटी पुलिस
महाकुंभ मेला को लेकर अखिलेश यादव बोले-लोग पुण्य कमाने आए और वे अपनों की लाशें लेकर गए
सीएम भूपेन्द्र पटेल ने किया एलान, गुजरात में UCC लागू करने के लिए कमेटी गठित
शाहरुख खान जैसे बड़े एक्टर ने जिस फिल्म को ठुकराया था, वह बाद में हुई सुपरहिट
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसको लेकर प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि वर्तमान में बिहार के 15 जिलों से 12 वंदे भारत ट्रेनें गुजर रही हैं. पिछले साल 12 मार्च को राजधानी पटना से लखनऊ के गोमती नगर के बीच आठ बोगियों वाली वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया था. वहीं पटना से हावड़ा के बीच 24 दिसंबर 2023 से आठ बोगियों वाली वंदे भारत चल रही है.