Rajdhani Express में टूटी सांसें
Bhagalpur News: भागलपुर-हंसडीहा रेलखंड पर हाट-पुरैनी स्टेशन के नजदीक वंदे भारत एक्सप्रेस पर बीते सोमवार को पथराव की घटना हो गयी थी. इस घटना को लेकर डिवीजन के अधिकारी एक्शन मोड में आ गए हैं. डीआरएम व मंडल सुरक्षा आयुक्त की ओर से दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही जा रही हैं. पथराव में कोच संख्या सी-2 (सीट संख्या 53 व 54) की खिड़की का शीशा टूटा हुआ पाया गया है, जिसकी जांच शुरू कर दी गयी है. पथराव करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.
वहीं, इस घटना के बाद आरपीएफ पोस्ट की ओर से जागरूकता अभियान चलायी जा रही है. पटरी के समीप के लोगों को बताया जा रहा है कि ट्रेनों पर पत्थरबाजी रेलवे अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है. इससे यात्रियों की जान को खतरा रहता है.
भागलपुर-टेकानी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, यात्रियों में दहशत
मालदा डिवीजन आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त असीम कुमार कुल्लू के अनुसार, मामले में शमिल दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. आरपीएफ भागलपुर की टीम इस रेलखंड में कैंप किये हुए है. आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरि के अनुसार तीन टीम गठित की गई है, जो रेलखंड पर विशेष नजर रख रही है. खासकर टेकानी, बाराहाट, हंसडीहा व मंदार हिल स्टेशन के आसपास के क्षेत्र पर नजर है.