Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को कटरा से कश्मीर तक चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं. पीएम मोदी उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) के कटरा -संगलदान खंड के अंतिम खंड का उद्घाटन करेंगे, जो 272 किलोमीटर लंबी परियोजना है. माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों और कटरा निवासियों के लिए आवागमन में सहुलियत होगी. रेल यात्रा सुखद हो जायेगी.
यह ट्रेन भारत के पहले केबल-स्टेड रेलवे ब्रिज अंजी खाद ब्रिज और दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज चेनाब ब्रिज से होकर गुजरेगी. गांव में हर कोई बहुत खुश है. इस पुल के निर्माण से बहुत सारे रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं, और उद्घाटन के बाद भी रोजगार के अवसर मिलेंगे.
भारतीय रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा (एसवीडीके) रेलवे स्टेशन से श्रीनगर रेलवे स्टेशन तक पहली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन 23 जनवरी को किया था. कश्मीर घाटी की ठंडी जलवायु परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.
कटरा से कश्मीर तक सुखद होगी रेलयात्रा
कटरा से कश्मीर तक की रेलयात्रा सुखद होगी. दरअसल, ट्रेन दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज से होकर गुजरेगी. ब्रिज कटरा के माध्यम से नई दिल्ली और कश्मीर के बीच सीधा रेल संपर्क सक्षम करता है. पुल के पास बक्कल गांव के एक निवासी का कहना है, “यह पुल हमारे आसपास के क्षेत्र में है. 19 अप्रैल को, पीएम मोदी इस पुल का उद्घाटन करेंगे. हम बहुत खुश हैं.
इसे भी पढ़ें
- दिल्ली में बीजेपी सरकार ने उठाया बड़ा कदम; AAP को लगा झटका, 177 नियुक्तियां रद्द
- सभी जज अब सार्वजनिक करेंगे अपनी संपत्ति का ब्यौरा, सहमति से लिया गया फैसला
119 किलोमीटर की सुरंग में रोमांचक की यात्रा
कटरा से कश्मीर के बीच इस मायने में रेलयात्रा काफी रोमांचक होगी क्योंकि, ट्रेन 119 किलोमीटर की सुरंग से गुजरेगी. रेलवे बोर्ड के सूचना और प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि इस परियोजना से कश्मीर क्षेत्र के लिए कनेक्टिविटी, पर्यटन और धार्मिक महत्व को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. “हर भारतीय का सपना रहा है कि कश्मीर तक ट्रेन चले. इसके लिए हमने लंबी तैयारी की है और अब यह यूएसबीआरएल सेक्शन बनकर तैयार है. 272 किलोमीटर लंबे इस सेक्शन में 119 किलोमीटर लंबी सुरंग है.
यहां से होकर चलेगी एक साथ दो ट्रेन
उद्घाटन के दिन एक साथ दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें श्रीनगर और कटरा से श्रीनगर के बीच चलेगी. रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक के अनुसार, “परियोजना के शुरू होने की तारीख पर दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है.