भागलपुर सिटी

Vande Bharat Express: वंदे भारत ट्रेन का चमकदार रैक पहुंचा भागलपुर जंक्शन, आज होगा ट्रायल रन

Published by
By HelloCities24
Share

Bhagalpur News : भागलपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. पिछले कई दिनों से इसकी तैयारी चल रही है. 15 सितंबर को वंदे भारत ट्रेन का भागलपुर स्टेशन से उद्घाटन होगा. इसका चमकदार रैक आज 13 सितंबर को भागलपुर पहुंच गया है.

Bhagalpur News: भागलपुर स्टेशन से हावड़ा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. 15 सितंबर को वंदे भारत ट्रेन का भागलपुर रेलवे स्टेशन से उद्घाटन किया जायेगा. यानी, 15 सितंबर को यह उद्घाटन ट्रेन बनकर चलेगी.  उद्घाटन से पहले इस ट्रेन का शुक्रवार को ट्रायल रन हो रहा है. जिसके लिए शुक्रवार की सुबह ट्रेन को भागलपुर जंक्शन लाया गया. इस ट्रेन का रैक चमकदार है और लोगों को आकर्षित कर रहा है.

इधर, उद्घाटन के दिन के लिए भागलपुर से हावड़ा के लिए ट्रेन के लिए समय सारिणी जारी कर दिया गया है. उदघाटन के दिन यह ट्रेन भागलपुर से हावड़ा के लिए सुबह 11 बजे रवाना होगी. स्थाई रूप से इसका परिचालन दोनों दिशाओं में 17 सितंबर से होगा.

भागलपुर जंक्शन पर आकर लगी वंदे भारत ट्रेन की रैक

15 सितंबर को उद्घाटन होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रैक भागलपुर जंक्शन पर आकर लगी है. भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन 13 सितंबर शुक्रवार को होना है. इस ट्रेन को देखकर जंक्शन पर मौजूद रेलयात्री काफी उत्साहित दिखे.

प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों ने ट्रेन के साथ ली सेल्फी

चमकदार रैक जब भागलपुर जंक्शन पर आकर लगी तो प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों ने ट्रेन के साथ सेल्फी लेते देखा गया.   यह ट्रेन केशरिया रंग की है और इसके आठ डिब्बे हैं. मालदा डिविजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता भी शुक्रवार को भागलपुर में रहेंगे. उद्घाटन समारोह को लेकर रेलवे की ओर से तैयारी भी जोर-शोर से हो रही है.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज