27.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    Homeराष्ट्रीयVande Bharat Express : PM मोदी ने 3 वंदे भारत ट्रेन को...

    Vande Bharat Express : PM मोदी ने 3 वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, जानें रूट और टाइम-टेबल

    Vande Bharat Express : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 अगस्त शनिवार को 3 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है और इसके साथ देश को इस ट्रेन की सौगात मिली है. पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हरी झंडी दिखायी है. इन ट्रेनों को लेकर दक्षिण रेलवे की ओर से अहम जानकारी दी गई है.

    Vande Bharat Express : PM मोदी ने 3 वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, जानें रूट और टाइम-टेबल
    पीएम मोदी ने 03 वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी.

    Vande Bharat Express : देश को तीन और वंदे भारत की सौगाद मिली है. इससे लोगों की यात्रा सुखद होगी. पीएम मोदी ने तीनों वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई है. वीडियो कांफ्रेंस के जरिये डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नागरकोइल वंदे भारत, मदुरै- बेंगलुरु छावनी वंदे भारत एक्सप्रेस और मेरठ से लखनऊ के लिए भी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है.

    नागरकोइल तक चलने वाली वंदे भारत : नियमित सेवा चेन्नई एग्मोर से होगी

    दक्षिण रेलवे के अनुसार नागरकोइल तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस केवल उद्घाटन के दिन डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से रवाना की जाएगी लेकिन इसकी नियमित सेवा चेन्नई एग्मोर (चेन्नई एषुंबूर) से होगी. ट्रेन संख्या 20627 वंदे भारत एक्सप्रेस चेन्नई एग्मोर से सुबह पांच बजे रवाना होगी और उसी दिन अपराह्न 1.50 बजे नागरकोइल पहुंचेगी. नागरकोइल जंक्शन पहुंचने से पहले यह तांबरम, विल्लुपुरम, तिरुचिरापल्ली, डिंडुगल, मदुरै, कोविलपट्टी और तिरुनेवेली में रुकेगी. वहीं, वापसी में यह ट्रेन संख्या 20628 के रूप में नागरकोइल जंक्शन से अपराह्न 2.20 बजे रवाना होगी और रात 11 बजे चेन्नई एग्मोर पहुंचेगी. यह बुधवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी दिन पटरी पर दौड़ेगी.

    मदुरै और बेंगलुरु छावनी के बीच वंदे भारत के बारे में जानें

    दक्षिण रेलवे के अनुसार मदुरै और बेंगलुरु छावनी के बीच वंदे भारत सेवा सप्ताह में छह दिन चलेगी. यह मंगलवार को छोड़कर पटरी पर दौड़ेंगी. ट्रेन संख्या 20671 के रूप में यह मदुरै से सुबह 5.15 बजे रवाना होगी और अपराह्न एक बजे बेंगलुरु छावनी पहुंचेगी. यह ट्रेन दोपहर 1.30 बजे बेंगलुरु छावनी से रवाना होगी और रात 9.45 बजे मदुरै पहुंच जाएगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सह डिंडुगल, तिरुचिरापल्ली, करूर, नमक्कल, सलेम और कृष्णराजपुरम में रुका करेगी.

    मेरठ से लखनऊ के लिए वंदे भारत : हफ्ते में सिर्फ छह दिन चलेगी

    मेरठ से लखनऊ के लिए ट्रेन रविवार को लखनऊ से रवाना होगी जबकि सोमवार को मेरठ से चलेगी. यह वंदे भारत ट्रेन ट्रेन हफ्ते में केवल छह दिन पटरी पर दौड़ेगी. मंगलवार को इसका संचालन नहीं होगा. मेरठ से लखनऊ के बीच 459 किमी की दूरी ट्रेन केवल 7.10 घंटे में तय कर लेगी. ट्रेन मुरादाबाद और बरेली में रुकेगी. मेरठ से ट्रेन सुबह 6.35 बजे चलेगी और मुरादाबाद में 8.35 जबकि बरेली में 9.56 पर पहुंचेगी. इसके बाद सीधे लखनऊ दोपहर में 01.45 बजे पहुंच जाएगी. ट्रेन वापसी में दोपहर 2.45 बजे लखनऊ से चलेगी और रात दस बजे मेरठ पहुंचेंगी.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    mist
    27 ° C
    27 °
    27 °
    83 %
    2.1kmh
    0 %
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    45 °

    अन्य खबरें