Vande Bharat Express: भागलपुर से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर 2024 मंगलवार से नियमित चलेगी. पहला वाणिज्यिक परिचालन के लिए बुकिंग शुरू हो गयी है. टिकटों की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से होगा. शुक्रवार को छोड़कर यह ट्रेन चलेगी.
Vande Bharat Express: भागलपुर से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 17 सितंबर 2024 मंगलवार से होगा. पहला वाणिज्यिक परिचालन के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गयी है. टिकटों की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से होगा. 17 सितंबर से दैनिक आधार पर शुक्रवार को छोड़कर यह ट्रेन चलेगी.
ट्रेन नंबर 22310 भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस भागलपुर से दिन के 3.20 बजे खुलेगी और रात 9.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी. ट्रेन भागलपुर-हावड़ा के बीच बाराहाट, मंदारहिल, हंसडीहा, नोनीहाट, दुमका, रामपुरहाट और बोलपुर स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुका करेगी.
हावड़ा से यह ट्रेन सुबह 07.45 बजे खुलेगी और भागलपुर दिन के 02.05 बजे पहुंचेगी. 17 सितंबर से दैनिक आधार पर (शुक्रवार को छोड़कर) यह ट्रेन चलेगी. हावड़ा से चलकर ट्रेन बोलपुर में आगमन 09.27 बजे/ प्रस्थान 09.29 बजे, रामपुरहाट आगमन 10.23 बजे/ प्रस्थान 10.25 बजे, दुमका आगमन 11.23 बजे/ प्रस्थान 11.25 बजे, नोनीहाट आगमन 11.47 बजे/ प्रस्थान 11.49 बजे, हंसडीहा आगमन 12.05 बजे/12.07 बजे, मंदारहिल आगमन 12.27 बजे/प्रस्थान 12.29 बजे और बाराहाट आगमन 12.43 बजे/प्रस्थान 12.45 बजे होगा.
पूर्व रेलवे प्रशासन के अनुसार हावड़ा और भागलपुर के बीच वंदे भारत विशेष ट्रेन सेवा यात्रियों की मांग व दोनों स्टेशनों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए की गयी है. वंदे भारत स्पेशल ट्रेन अपनी आधुनिक सुविधाओं, गति और आरामदेह सुविधा के लिए प्रसिद्ध है. इस ट्रेन के परिचालन से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.