Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक बड़ा हादसा हो गया है. इब्राहिमपुर गांव में दो मंजिला मकान की छत गिर गयी. हादसे में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत हो गई. डिप्टी एसपी सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि छत गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गई है.
Uttar Pradesh News: मैनपुरी में दो मंजिला मकान की छत गिर गयी. इस हादसे में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत हो गई. कोई अन्य घायल नहीं है. यह 15-16 साल पुराना मकान था. दावा किया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण छत गिर गई. मामले की जांच जारी है. माना जा रहा है कि भारी बारिश के कारण छत गिर गई. घटना सुबह 8 बजे हुई और यह घर
#WATCH | Mainouri, Uttar Pradesh: Deputy SP Satya Prakash Sharma says, "... Three women have died in the roof collapse. There are no other injuries... It was a 15-16 year old house... It is being claimed that the roof collapsed due to heavy rain. Further investigation is… pic.twitter.com/lZEhwskbMf
— ANI (@ANI) August 29, 2024
सेवादार कौशलेंद्र यादव का था. मृतकों की पहचान कर ली गयी है.