US President Election:
US President Election: अमेरिका के पेन्सिल्वेनिया में हुए जानलेवा हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप विस्कॉन्सिन के मिल्वौकी पहुंचे. सोमवार (15 जुलाई) को शुरू हुए रिपब्लिकन पार्टी के सम्मेलन में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार तौर पर उनके नाम की घोषणा होना तय माना जा रहा है. शनिवार की गोलीबारी के बाद सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
US President Election: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी की तरफ से नामांकन के लिए डोनाल्ड ट्रंप विस्कॉन्सिन के एक शहर मिल्वौकी पहुंच गए हैं, जहां औपचारिक रूप से उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी.
एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, विस्कॉन्सिन के इस स्विंग स्टेट में 2,400 से ज्यादा रिपब्लिकन प्रतिनिधि फिसर्व फोरम में इकट्ठा हो रहे हैं. इसके अलावा इस कार्यक्रम में 50,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी ट्रंप के नाम की करेगी घोषणा
रविवार को ट्रंप ने अपनी ट्रुथ सोशल साइट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं विस्कॉन्सिन और रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन की अपनी यात्रा को दो दिन के लिए टालने जा रहा था, लेकिन मैंने अभी फैसला किया है कि मैं किसी शूटर या संभावित हत्यारे को शेड्यूलिंग या किसी और चीज में बदलाव करने की इजाजत नहीं दे सकता.
ये भी पढ़ें : चुनावी रैली में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चली गोली, कान छलनी, यहां देखें वीडियो
सम्मेलन के वक्ता बिडेन प्रशासन पर उसकी इमीग्रेशन पॉलिसी को लेकर हमला कर सकते हैं, दक्षिणी सीमा से होने वाले आव्रजन को आक्रमण बता सकते हैं. इसके अलावा ट्रंप के शासन में अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी निर्वासन प्रक्रिया का वादा कर सकते हैं.
एक बार फिर से अमेरिका को मजबूत बनाओ
सम्मेलन में वक्ता यूक्रेन युद्ध में बिना किसी अंतिम लक्ष्य के शामिल होने, अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी, चीन के उदय और इजरायल-हमास युद्ध और ईरान के कथित तुष्टीकरण के प्रति इसके नजरिए के लिए बिडेन प्रशासन की आलोचना करेंगे. इसके विपरीत, ट्रंप के वफादार उनके प्रशासन को ऐसे दौर के रूप में पेश करेंगे, जब अमेरिका ने युद्ध शुरू नहीं किए थे, चीन जैसे विरोधियों का सामना किया था और रिपब्लिकन उम्मीदवार को रूस-चीन-उत्तर कोरिया-ईरान धुरी के खिलाफ एक और विश्व युद्ध को रोकने में सक्षम एकमात्र शख्स के तौर पर प्रदर्शित किया जाएगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.