Featured Image

UPSC CSE Prelims 2025 की पहली शिफ्ट की परीक्षा आज सुबह सफलतापूर्वक पूरी हो गई है. देश के हजारों परीक्षा केंद्रों पर लाखों उम्मीदवारों ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में भाग लिया. यह परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, जिसके जरिए IAS, IPS और IFS जैसी केंद्रीय सेवाओं में नियुक्तियां की जाती हैं.

छात्रों की प्रारंभिक प्रतिक्रिया: मॉडरेट रहा पेपर

परीक्षा खत्म होने के बाद उम्मीदवारों और कोचिंग विशेषज्ञों की शुरुआती प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. छात्रों का कहना है कि जनरल स्टडीज (GS) पेपर-1 न तो बहुत आसान था और न ही बहुत कठिन — कुल मिलाकर यह मॉडरेट लेवल का रहा.

प्रश्नों में अच्छा संतुलन देखने को मिला. इतिहास, राजनीति विज्ञान (पॉलिटी), पर्यावरण, अर्थव्यवस्था और करंट अफेयर्स जैसे सेक्शन से मिलाकर अच्छे प्रश्न पूछे गए थे.

कुछ छात्रों ने बताया कि इस बार करंट अफेयर्स का वेटेज थोड़ा कम था, जबकि स्टैटिक विषयों जैसे पॉलिटी और पर्यावरण से अधिक सवाल पूछे गए. हालांकि, दूसरी शिफ्ट में होने वाले CSAT पेपर को लेकर छात्रों में थोड़ी चिंता बनी हुई है.

पेपर का विश्लेषण (GS पेपर-1)

  • कठिनाई स्तर: मॉडरेट
  • प्रमुख विषय: इतिहास, राजनीति विज्ञान, पर्यावरण, अर्थव्यवस्था, करंट अफेयर्स.
  • विशेष बिंदु: स्टैटिक विषयों (पॉलिटी, पर्यावरण) का वेटेज बढ़ा, करंट अफेयर्स का वेटेज थोड़ा कम रहा.

अब आगे क्या?

उम्मीदवार अब दूसरी शिफ्ट के CSAT पेपर के लिए तैयारी कर रहे हैं, जो दोपहर में आयोजित होगा. दोनों पेपर के बाद ही समग्र कट-ऑफ का अनुमान लगाया जा सकेगा.

यहां देखें पेपर 1 के आंसर

इसे भी पढ़ें-

अन्य संबंधित खबरें: