28.1 C
Delhi
Tuesday, October 14, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

UPI Payment: यूपीआई से पेमेंट होगा फायदेमंद! सरकार ला रही है डिस्काउंट की सौगात

UPI Payment: उपभोक्ता मंत्रालय एक ऐसी योजना पर काम कर रहा है, जिससे UPI से भुगतान करना क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने के मुकाबले काफी सस्ता और फायदेमंद साबित होगा.

- Advertisement -

UPI Payment: जो लोग UPI के माध्यम से डिजिटल पेमेंट करते हैं, उनके लिए एक शानदार खबर आने वाली है.  UPI से भुगतान करने पर ग्राहकों को सीधे डिस्काउंट मिल सकता है. उपभोक्ता मंत्रालय एक ऐसी योजना पर काम कर रहा है, जिससे UPI से भुगतान करना क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने के मुकाबले काफी सस्ता और फायदेमंद साबित होगा. सरकार का मुख्य लक्ष्य डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना है, और इस योजना के तहत ग्राहकों को सीधा लाभ मिलेगा.

UPI पेमेंट पर मिलेगा सीधा डिस्काउंट!

सरकार एक बड़ी योजना बना रही है जिसके तहत UPI से पेमेंट करने पर ग्राहकों को सीधे छूट मिल सकती है. इस कदम का उद्देश्य क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) शुल्क की तुलना में UPI को अधिक आकर्षक बनाना है.

जून 2025 में होगा अंतिम फैसला

इस योजना को लागू करने से पहले, सरकार जून 2025 में ई-कॉमर्स कंपनियों, बैंकों, NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया), पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स और उपभोक्ता संगठनों के साथ विस्तार से चर्चा करेगी. इस चर्चा के बाद ही योजना की अंतिम रूपरेखा तय की जाएगी. हालांकि, पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया ने UPI और RuPay डेबिट कार्ड पर MDR लगाने की मांग की है, लेकिन फिलहाल सरकार इस पर सहमत नहीं दिख रही है.

16 जून से UPI ट्रांजैक्शन होंगे सुपरफास्ट:

NPCI के नए नियमों के अनुसार, 16 जून 2025 से UPI पेमेंट की प्रक्रिया और भी तेज हो जाएगी. अब UPI ट्रांजैक्शन केवल 15 सेकंड में पूरे होंगे, जबकि पहले इसमें लगभग 30 सेकंड लगते थे. इससे डिजिटल भुगतान का अनुभव और भी बेहतर और त्वरित होगा.

क्यों जरूरी है यह योजना?

आमतौर पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर दुकानदारों को 2-3% तक MDR (मर्चेंट डिस्काउंट रेट) देना पड़ता है, जिसके कारण उन्हें पूरी रकम नहीं मिल पाती. जबकि UPI पेमेंट पर कोई शुल्क नहीं लगता है. कई बार दुकानदार इस लागत को ग्राहकों से वसूलते हैं. सरकार इस असमानता को दूर करना चाहती है और चाहती है कि यदि कोई ग्राहक UPI से भुगतान करे, तो उसे वस्तु की कीमत पर सीधी छूट मिले.

UPI ट्रांजैक्शन में जबरदस्त उछाल

वित्तीय वर्ष 2024-25 में UPI के माध्यम से 185.85 अरब ट्रांजैक्शन हुए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 42% की भारी वृद्धि दर्शाता है. इन ट्रांजैक्शन का कुल मूल्य 260.56 लाख करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 30% की वृद्धि है. यह आंकड़े स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि देश में डिजिटल भुगतान प्रणाली तेजी से आगे बढ़ रही है.

इसे भी पढ़ें-

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए HelloCities24कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
29 ° C
29 °
29 °
51 %
2.6kmh
0 %
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
30 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें