UP Polytechnic Admission 2025: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने UP Polytechnic Admission 2025 की काउंसलिंग के राउंड-5 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस राउंड में शामिल उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर लॉगिन करके देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए आवेदनकर्ता को एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा.
दस्तावेज सत्यापन और फीस जमा की तिथि
सीट मिलने के बाद उम्मीदवारों को 11 अगस्त से 14 अगस्त 2025 तक निर्धारित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन कराना अनिवार्य है. वहीं, फीस भुगतान की ऑनलाइन सुविधा 11 अगस्त से 13 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी. यदि कोई अभ्यर्थी अपनी सीट छोड़ना चाहता है तो 14 अगस्त को एडमिशन विड्रॉल का विकल्प भी उपलब्ध होगा.
फीस का विवरण
सीट अलॉटमेंट के बाद चयनित उम्मीदवारों को 3000 रुपये सीट एक्सेप्टेंस फीस और 250 रुपये काउंसलिंग फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी. फीस जमा करने के बाद ही उम्मीदवारों को कॉलेज जाकर दस्तावेज सत्यापन कराना होगा. इसके बाद बचे हुए शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन पोर्टल के जरिए करना होगा. पूरी प्रक्रिया पूर्ण होने पर उम्मीदवार अपना प्रोविजनल एडमिशन लेटर डाउनलोड कर सकेंगे.
रिजल्ट कैसे देखें?
- आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध “Round 5 Seat Allotment Result” लिंक पर क्लिक करें.
- अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन भरकर लॉग इन करें.
- स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा, इसे चेक करें और डाउनलोड कर लें.
- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि किसी भी अपडेट, शेड्यूल में बदलाव या अतिरिक्त जानकारी के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.
इसे भी पढ़ें-
WhatsApp से हो रही है जासूसी! इन खतरनाक संकेतों को पहचानें और करें बचाव
WhatsApp में धमाकेदार बदलाव! अब Instagram और Facebook से सीधे लगेगी प्रोफाइल फोटो, जानिए कैसे
भूकंप से पहले चेतावनी देगी आपकी स्मार्टवॉच; गूगल ला रहा नया अलर्ट फीचर
AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा