आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
राष्ट्रीय

UP News: यूपी में चंदौसी की बावड़ी की खुदाई में सुरंग अब और दिखने लगा साफ, ASI टीम पहुंची, जल्द रहस्य से हटेगा पर्दा!

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

UP News: उत्तर प्रदेश में संभल जिले के चंदौसी में बावड़ी की खुदाई जारी है. इस खुदाई में नई चीजों के मिलने का सिलसिला थमा नहीं रहा है. आज 25 दिसंबर 2024 को भी इसकी खुदाई की जा रही है,

Chandausi Stepwell: मंगलवार को टीम ने करीब 7 फीट तक खुदाई की. इसके बाद इसमें सुरंग अब और साफ दिखने लगा है. इससे पहले सोमवार को वहां एक और कूप मिला था. लगातार गहराते रहस्य के बाद ASI की टीम पहुंची चुकी है. आज 25 दिसंबर 2024 को भी इसकी खुदाई जारी रखी गई है, ताकि पूरी बावड़ी का सच सामने आ सके और हर दावे, हर रहस्य से पर्दा उठ सके.  

बता दें कि संभल में कुछ दिन पहले एक मंदिर मिला था. इसके बाद खुदाई में कुआं मिला और कुएं को खोदा गया तो प्राचीन बावड़ी के रहस्य से पर्दा उठा. बुधवार सुबह एएसआई की सर्वे टीम मौके पर पहुंची और बावड़ी का जायजा लिया. 

लक्ष्मणगंज में 17 दिसंबर 2024 को एक खंडहरनुमा प्राचीन मंदिर मिला था. इसे लेकर दावा किया गया कि यह 150 वर्ष पुराना बांके बिहारी मंदिर है. इसके बाद शनिवार 21 दिसंबर 2024 को संपूर्ण समाधान दिवस में सनातन सेवक संघ के पदाधिकारी ने डीएम को एक लेटर देकर लक्ष्मणगंज के ही एक प्लॉट में प्राचीन बावड़ी होने का दावा किया था.

डीएम के आदेश पर तहसील और पालिका की टीम ने मौके पर पहुंच कर बताई गई जमीन पर खुदाई शुरू की. एक घंटे की खुदाई में जब टीम को दीवारें दिखने लगीं तो इसे हाथों से खोदना शुरू किया गया.

जानें, कब क्या हुआ

21 दिसंबर: बावड़ी की खुदाई शुरू की गई.

22 दिसंबर: 5 फीट की खुदाई में जमीन के अंदर भवन का स्ट्रक्चर मिला.

23 दिसंबर: खुदाई के बाद तस्वीरें और साफ हुईं. जमीन के अंदर लंबी सुरंग दिखाई दी.

24 दिसंबर: टीम ने करीब 7 फीट तक खुदाई की. अब भी बावड़ी का बड़ा हिस्सा नीचे दबा हुआ है.

इस तरह शुरू हुई यहां खुदाई

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें