37.1 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
More
    Homeक्राइमBIHAR में लूट की अनोखी वारदात : सलवार सूट पहनकर पहुंचे बदमाश,...

    BIHAR में लूट की अनोखी वारदात : सलवार सूट पहनकर पहुंचे बदमाश, ATM को गैस कटर से काटा और नोट लेकर हुए फरार

    BIHAR में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए अपराधी तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं और उस पर अंकुश लगाना मुश्किल हो गया है. अपराधियों ने थाना से महज 500 मीटर दुरी पर स्थित SBI के ATM से 23 लाख कैश लूटकर फरार हो गये. लूट की वादात बिहार के मड़वन की है. जहां बदमाशों ने हैरान कर देने वाली इस घटना को अंजाम दिया है.

    BIHAR में ATM लूट : बदमाश सलवार सूट पहनकर आये थे. वहीं उन्होंने गैस कटर से ATM काटा फिर 23 लाख रुपये लेकर फरार हो गये. जानकारी अनुसार बदमाश सुबह तकरीबन चार बजे घटना को अंजाम दिये. बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम काटकर कैश मशीन लेकर फरार हो गये. कितना रुपया चोरी हुआ है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं लग पायी है. हालांकि सूत्रों के हवाले से अनुमान लगाया गया है कि तकरीबन 23 लाख रुपये की चोरी हुई है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

    एटीएम का हूटर भी बजने लगा था

    एटीएम के सीसीटीवी की ऑनलाइन निगरानी कर रही एजेंसी ने मकान मालिक को इस वारदात के बारे में बताया. घटना के बाद एटीएम का हूटर भी बजने लगा था. हूटर की आवाज आते ही स्थानीय नेपाली चौकीदार ने शोर मचाना शुरू कर दिया था. आनन फानन में लोग मौके पर पहुंच गये थे. गैस कटर की वजह से लगी आग को जल्दी से बुझाया और इस सूचना की पुलिस को दी.

    बदमाशों ने पहले सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे किया, फिर वारदात को दिया अंजाम

    ATM के सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि किस तरह से नीले रंग की कुर्ती और सलवार पहने बदमाश घुसते हैं. चेहरे पर सफेद गमछा बंधा होता है, इस कारण पहचान नहीं हो पाती है. दूसरा बदमाश पीली कुर्ती पहने हुए थे. बदमाशों ने पहले सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे किया और फिर गैस कटर से मशीन काटकर ले गये.  

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    32 ° C
    32 °
    32 °
    62 %
    2.6kmh
    4 %
    Sat
    34 °
    Sun
    43 °
    Mon
    44 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °

    अन्य खबरें