आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
भागलपुर सिटी

Bhagalpur: डिजिटल बैंकिंग से समृद्धि की राह, यूको बैंक ने लगाया ऋण शिविर

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Bhagalpur: यूको बैंक अंचल कार्यालय द्वारा मंगलवार को भागलपुर में एमएसएमई और कृषि क्षेत्र के लिए एक विशेष ऋण शिविर का आयोजन किया गया. कोलकाता स्थित प्रधान कार्यालय से आए उप महाप्रबंधक देवाशीष नायक ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि बैंक की योजनाएं आम लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में सहायक हैं. उन्होंने ग्राहकों से डिजिटल बैंकिंग का अधिकाधिक उपयोग करने की अपील की और समय पर ऋण चुकाने का महत्व भी रेखांकित किया.

उप महाप्रबंधक ने बताया कि बैंक के पास कृषि और एमएसएमई के लिए कई प्रभावशाली योजनाएं हैं. इस अवसर पर कई ग्राहकों को ऋण स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए.

अंचल प्रमुख नीरज कुमार शुक्ला ने जानकारी दी कि यूको बैंक अपनी 83 शाखाओं के माध्यम से भागलपुर और बांका जिले में अग्रणी बैंक के रूप में कार्य कर रहा है. उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा विशेष ऋण योजनाएं जैसे यूको अभिनंदन, यूको जीएसटी स्मार्ट, यूको एमएसएमई स्मार्ट, तथा जमा योजनाएं जैसे यूको यूनिक, यूको रॉयल, यूको अपराजिता आदि चलाई जा रही हैं, जो ग्राहकों को आर्थिक मजबूती प्रदान करती हैं.

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक राकेश रंजन ने किया. इस अवसर पर उप अंचल प्रमुख अमरजीत सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्राहक और बैंक अधिकारी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें-
- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें