Turkey Hotel Fire: तुर्किए के बोलू प्रांत में स्थित एक रिजॉर्ट में मंगलवार को आग लग गयी. इस आग ने 66 लोगों की जान ले ली. हादसे में 51 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, घटना देर रात की है.
Turkey Hotel Fire: तुर्की के बोलू पहाड़ों में ग्रैंड कार्तल होटल में मंगलवार को भीषण आग लग गयी. आग लगने से 66 लोगों की मौत हो गई. ये घटना उत्तर-पश्चिमी तुर्की के एक लोकप्रिय गंतव्य कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट में सामने आई, जहां उस समय 234 मेहमान ठहरे हुए थे. इस हादसे में 51 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, घटना देर रात की है.बोलू के गवर्नर अब्दुल अजीज आयदीन ने कहा कि दहशत के कारण कुछ लोग इमारत से कूद गए, जिससे भी काफी मौतें हुई हैं.
आग 12 मंजिला होटल के रेस्तरां के फर्श पर सुबह करीब 3.30 बजे लगी, जो तेजी से पूरी बिल्डिंग में फैल गई. चश्मदीदों ने बताया कि होटल में धुआं भर जाने से अफरा-तफरी मच गई और होटल की आग का पता लगाने वाले सिस्टम कथित तौर पर काम करने में विफल रहा.
स्की इंस्ट्रक्टर नेमी कैपटूटान ने कहा कि वह 20 मेहमानों को बाहर निकालने में मदद करने में कामयाब रहे, लेकिन घने धुएं ने आग को बुझाने में कई लोगों के लिए लगभग असंभव बना दिया.
तीसरी मंजिल पर ठहरे एक मेहमान ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया, “ऊपरी मंजिल पर लोग चिल्ला रहे थे. अलार्म नहीं बजा. मेरी पत्नी को जलने की गंध आई और हम मुश्किल से बाहर निकलने में कामयाब रहे.”